d
12 नवंबर से व्हाट्सऐप एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलेगा।इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सऐप का कहना है कि कंपनी मैसेज और मीडिया में जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देती है, वो गूगल के सर्वर पर नहीं होता। यानी कि गूगल ड्राइव में अगर यूजर्स का चैट बैकअप है, तो वो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है और इसको कोई थर्ड पार्टी आसानी से देख और पढ़ सकता है।
दरअसल, व्हाट्सऐप ने गूगल के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत व्हाट्सऐप यूजर्स को अकाउंट का बैकअप लेने के लिए अनलिमिटेड गूगल क्लाउड स्पेस मिलेगा। इस वजह से कंपनी यूजर्स से अपना बैकअप लेने का कह रही है। व्हाट्सऐप का कहना है कि अगर कोई यूजर्स ने पिछले एक साल से अपने अकाउंट का बैकअप नहीं लिया है, तो पहले से लिया गया उसका बैकअप 12 नवंबर से डिलीट होना शुरू हो जाएगा।
कोई भी एक्सेस कर सकता है आपका अकाउंट : व्हाट्सऐप ने एक बयान जारी कर कहा कि 'गूगल ड्राइव में सेव यूजर्स का डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है और मैसेजेस के अलावा फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल्स को कोई भी व्यक्ति एक्सेस कर सकता है।'
गूगल ड्राइव में कैसे लें व्हाट्सऐप चैट का बैकअप :
1. व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाएं।
2. 'चैट' पर टैप करें और 'चैट बैकअप' ऑप्शन में जाएं।
3. इस पर टैप करें और व्हाट्सऐप डेटा का बैकअप बनाएं।
4. इसके बाद जीमेल अकाउंट सिलेक्ट करें और अपना बैकअप बनाएं।
1. व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाएं।
2. 'चैट' पर टैप करें और 'चैट बैकअप' ऑप्शन में जाएं।
3. इस पर टैप करें और व्हाट्सऐप डेटा का बैकअप बनाएं।
4. इसके बाद जीमेल अकाउंट सिलेक्ट करें और अपना बैकअप बनाएं।
गूगल ड्राइव से कैसे डिलीट करें अपना बैकअप :
1. गूगल ड्राइव खोलें और अपने जीमेल अकाउंट से लॉग-इन करें।
2. यहां पर 'सेटिंग' पर क्लिक करें और 'मैनेज ऐप्स' पर जाएं।
3. इसके बाद 'व्हाट्सऐप' सिलेक्ट कर उसका डेटा डिलीट करें।
1. गूगल ड्राइव खोलें और अपने जीमेल अकाउंट से लॉग-इन करें।
2. यहां पर 'सेटिंग' पर क्लिक करें और 'मैनेज ऐप्स' पर जाएं।
3. इसके बाद 'व्हाट्सऐप' सिलेक्ट कर उसका डेटा डिलीट करें।
No comments:
Post a Comment