प्रदेश के गन्ना कृषकों को पारदर्शिता व शुद्धता के साथ सम्बंधीगन्ना विकास एवं विपणन अध्यावधिक जानकारियां सुलभ कराने के लिए प्रदेश की 116 चीनी मिलों द्वारा अपनी वेबसाइट बनायी गयी हैं। इसके द्वारा गन्ना कृषक किसी भी जगह बैठकर इन्टरनेट के माध्यम से अपनी चीनी मिल से सम्बंधित सर्वे, पर्ची निर्गमन, तौल, भुगतान एवं विकास सम्बंधी समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकता है, जिससे समय की बचत एवं व्यय में कमी आती है। प्रदेश में स्थित चीनी मिलों व उनकी वेबसाइटों का विवरण निम्नव्त है-
|
No comments:
Post a Comment