कार्ड, भारत QR, UPI, SBI बडी आदि से हर तरह का डिजिटल पेमेंट स्वीकारने में होगी सक्षम..
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कस्टमर्स और मर्चेंट दोनों के लिए डिजिटल पेमेंट आसान बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। बैंक ने बुधवार को मल्टी ऑप्शन पेमेंट एक्सेप्टेंस डिवाइस (MOPAD) लॉन्च की। SBI का कहना है कि MOPAD एक ऐसी PoS डिवाइस है, जो अकेले हर तरह का डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने में सक्षम होगी। फिर कस्टमर चाहे कार्ड से पेमेंट करे या फिर, भारत QR, UPI या SBI बडी यानी ई-वॉलेट से। MOPAD के आने से अब मर्चेंट को अलग-अलग मशीन या ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी।
MOPAD को लॉन्च करते हुए SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि अब मर्चेंट एक ही PoS टर्मिनल से विभिन्न तरह के ट्रांजैक्शन स्वीकारने में सक्षम होंगे। MOPAD के आने से उन्हें अलग-अलग डिवाइस रखने की असुविधा से छुटकारा मिल जाएगा। यह बैंक का लेसकैश इकोनॉमी की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। इससे मर्चेंट्स के साथ-साथ कस्टमर्स को भी सुविधा रहेगी।
चरणबद्ध तरीके से आएगी अमल में
अभी SBI के पूरे देश में 6.23 लाख PoS टर्मिनल्स ऑपरेशनल हैं। बयान के मुताबिक, नई डिवाइस को चरणबद्ध तरीके से सभी PoS टर्मिनल्स पर लागू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment