Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

chi

Thursday 9 August 2018

how to overcome failures of business, what to do when business is going fail, how to get success in business | अगर बिजनेस में बार-बार हो रहे हैं फेल, तो सक्सेस के लिए अपनाएं 5 उपाय

how to overcome failures of business, what to do when business is going fail, how to get success in business | अगर बिजनेस में बार-बार हो रहे हैं फेल, तो सक्सेस के लिए अपनाएं 5 उपाय



बिजनेस की असफलता को सफलता में बदलने के लिए एक अच्छी स्‍ट्रैटेजी जरूरी होती है..

बिजनेस का नेचर भी लाइफ से मिलता-जुलता है। यहां सबकुछ एक जैसा कभी नहीं होता है। उतार-चढ़ाव भरे सफर में कई बार बिजनेस में मिली असफलता हमें तोड़कर रख देती है। नतीजा यह होता है कि हम उससे उबर नहीं पाते हैं और बिजनेस का घाटा हमारी असफलता की कहानी बन जाता है।




टोटके से नहीं चलता काम 
कारोबारी असफलताओं को सफलता में बदलने के लिए बहुत से लोग तरह तरह के टोटकों का भी सहारा लेते हैं, हालांकि मशहूर आंत्रप्रेन्‍योर काउंसलर कार्ल एड्रिके मुताबिक, कारोबार में असफलता आपकी स्‍ट्रैटेजी के चलते मिलती है। दुनिया में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, जहां लोगों ने बिना किसी टोटके के कारोबार में बेहद ऊंची सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं ऐसे की कुछ खास तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप बिजनेस में‍ मिलने वाली असफलता को सफलता में बदल सकते हैं।
 नंबर-1: अपनी प्रॉब्लम को लिखें
जब भी परेशानी आए तो कागज और कलम लेकर लिखने बैठ जांए। पहले अपनी पेरशानी लिखें और उसके बाद उसके हल के बारे में भी लिखें।
 
क्‍या होगा इससे 
असफलता के चलते आपके मन में भरा हुआ गुबार निकलकर बाहर आ जाएगा, आप फिर से उठकर नए संघर्ष के लिए प्रेरित होंगे। नंबर-2: ऐसे व्‍यक्ति से मिलें जो आपको चाहता हो
जब भी ऐसी मुश्किल आए तो हमेशा ऐसे व्‍यक्ति से मिलें जो आपको चाहता हो और आपकी केयर करता हो। ऐसा व्‍यक्ति आपका दोस्‍त या फैमिली मेंबर कोई भी हो सकता है
 
क्‍या होगा इससे
अगर ऐसे व्‍यक्ति से आप अपनी बात साझा भी नहीं करना चाहते हैं तो भी आपको हौसला मिलेगा, उसकी सहानुभूति आपको अंदर से ताकत देगी।  नंबर-3: छोटे-छोटे काम करें 
निराशा के दौरान आप छोटे-मोटे काम करें। इसमें घर की सफाई से लेकर कपड़े धोने तक के काम शामिल हैं।
 
क्‍या होगा इससे 
आपका ध्‍यान दूसरी ओर बंटेगा और निराशा के चलते आया डिप्रेशन धीरे-धीरे चला जाएगा। 
 नंबर-4: सफलता से जुड़ी कहानियां पढ़ें
असफलता के दौर में सबसे बड़ी जरूरत होती है अपनी निराशा को खत्‍म करने की। इसमें लोगों की सफलता की कहानियां पढ़ें। 

क्‍या होगा इससे 
सोनी के फाउंडर अकोई मोरिता पहले कुकर बेचा करते थे। लेकिन यह चावल को जला देता था। पर आज शायद की कोई सोनी के बारे में नहीं जानता हो। इसी तरह फ्रेड स्मिथ अपना बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स नहीं पूरा कर पाए थे, पर उन्‍होंने FedEx जैसी कंपनी खड़ी की। मतलब साफ है कि असफलता आपको  गलती सीखने का मौका देती है। इससे आप नई शुरुआत कर सकते हैं।  
 नंबर-5: नई शुरुआत करें 
अगर आपके मन में एक फीसदी भी संदेह है कि बिजनेस सफल नहीं होगा तो नई शुरुआत के बारे में सोचें। 

क्‍या होगा इससे 
अगर मन में शंका है तो आप पूरे मन से काम नहीं करेंगे। इसकी जगह अगर ऐसे बिजनेस में हाथ आजमाते हैं, जिसके बारे में आप ज्‍यादा पॉजिटिव हैं तो सफलता के चांस बढ़ जाएंगे। 

Shaadi.com Indian Matrimonials


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

add this

chi list unit

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

otic

cashyork

Website Monitoring - InternetSupervision.com

a brit

Your Ad Here