d
अगर आप कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो घर बैठे आप अपना पर्सनल ड्रोन तैयार कर सकते हैं।
अगर आप कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो घर बैठे आप अपना पर्सनल ड्रोन तैयार कर सकते हैं। एक अच्छा रिमोट कंट्रोल कैमरा ड्रोन 25000 रुपए से कम का नहीं आएगा, लेकिन अगर आप अपना पर्सनल ड्रोन तैयार करते हैं तो ये काम 3 से 4 हजार रुपए में हो जाएगा। इसे बनाने के लिए 3-4 घंटे का समय लगेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे घर पर आप बना सकते हैं अपना कैमरा ड्रोन। ड्रोन बनाने के लिए लगेगा ये सामान...
सामान की लिस्ट-
1. लकड़ी के लंबे टुकड़े (आप प्लाई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।)
2. 4 DC मोटर (210-350 रुपए में एक मोटर आएगी A2212 1400KV BRUSHLESS DC MOTOR)
3. 4 प्लास्टिक फैन ब्लेड्स 6 इंच 3 ब्लेड प्रोपेलर (100-200 रुपए में उपलब्ध, कीमत आपके फैन ब्लेड पर निर्भर होगी)
4. प्लाई के दो चौकोर टुकड़े
5. ग्लू
6. छेद करने के लिए ड्रिल या कील और हथौड़ी
7. मोटी स्क्वेयर लकड़ी जिसे प्लाई पर एक जैसे आकार में लगाया जा सके।
8. CC3D Copter कंट्रोलर (800- 1000 रुपए के बीच)
9. Tactic TTX403 2.4GHz SLT 4-Ch Mini Transmitter (इस रेडियो की कीमत 1800 रुपए से शुरू है।)
10. आपके पास रखा हुआ कोई भी कैमरा, इसमें पुराना डिजी कैम वीडियो मोड में डालकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नोट: आप एयर कंट्रोलर, रेडियो और मोटर अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके हिसाब से कॉस्ट कम या ज्यादा हो सकती है।
प्लाई को बराबर चार टुकड़ों में काट लें जैसे ऊपर फोटो में दिया गया है। बेस के ऊपर लड़की के चौकोर टुकड़े लगाए गए हैं जिससे उड़ते समय प्लाई मोटर के वजन से हिले ना। स्टेप 2- अब बनाएं स्टैंड
स्टैंड के लिए हम लड़की, एल्युमीनियम, प्लास्टिक किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए प्लाई के दो चौकोर टुकड़ों को ड्रोन के बीच में
लगाएं ऊपर और नीचे। नीचे की ओर स्टैंड बनाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों का इस्तेमाल करें चारों ओर स्क्वेयर ब्लॉक्स लगाने से ड्रोन को उतरने में दिक्कत नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment