d
हाउसिंग लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के कस्टमर्स अपने सिबिल स्कोर की जानकारी आसानी से पा सकेंगे।
हाउसिंग लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के कस्टमर्स अपने सिबिल स्कोर की जानकारी आसानी से पा सकेंगे। कस्टमर्स को एचडीएफसी की वेबसाइट पर जाकर के अपना सिबिल स्कोर और रिपोर्ट को आसानी से खरीद सकेंगे। सिबिल स्कोर देने वाली कंपनी क्रेडिट इन्फोर्मेशन ब्यूरो और एचडीएफसी ने इसके लिए एग्रीमेंट साइन किया है।
लोन लेने में होगी आसानी
इस सर्विस का फायदा वो कस्टमर्स उठा सकेंगे जो एचडीएफसी से हाउसिंग लोन के लिए अप्लाई करेंगे। लोन प्रॉसेस होने से पहले सिबिल स्कोर और रिपोर्ट की जानकारी कुछ ही सेकेंड में मिल जाएगी। इससे कंपनी को भी हाउसिंग लोन प्रॉसेस करने में आसानी होगी। एचडीएफसी लिमिटेड की एमडी रेणु कर्नाड ने कहा कि इस सर्विस के लॉन्च होने से उन कस्टमर्स को निर्णय लेने में आसानी होगी। कंपनी की वेबसाइट पर सिबिल स्कोर की जानकारी मिलना इस दिशा में एक कदम है। रेग्युलर मॉनिटरिंग से कंपनी भी कस्टमर के सिबिल स्कोर के बारे में अपडेटेड रहेगी।
बढ़ेगी क्रेडिट एवेयरनेस
कंपनी ने जो सर्विस अपनी वेबसाइट पर लॉन्च की है उसको सिबिल कंज्युमर कनेक्ट सॉल्यूशन के नाम दिया है। इस सर्विस से क्रेडिट देने वाली तमाम कंपनियां आपस में जुड़ी हुई है। इससे कस्टमर को केवल एक ही जगह अपनी रिपोर्ट के बारे में पता चल जाएगा और कस्टमर्स के बीच क्रेडिट एवेयरनेस बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। सिबिल के एमडी और सीईओ सतीश पिल्लई ने कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देशय सस्ते रेट पर क्रेडिट की जानकारी देने का है। इस सर्विस की मदद से कस्टमर्स के बीच फाइनेंश्यिल जानकारी देने में भी आसानी होगी।
750 हो सिबिल स्कोर तो आसानी से मिलेगा लोन
750 हो सिबिल स्कोर तो आसानी से मिलेगा लोन
लोन लेने के लिए अच्छा सिबिल स्कोर होना जरूरी है। अगर कस्टमर का स्कोर 750 या फिर इससे ज्यादा है तो लोन प्रॉसेस होने में देरी नहीं होती है। इससे व्यक्ति के क्रेडिट रिस्क और रिपेमेंट कैपेबिलिटी के बारे में भी पता चलता है। आजकल बैंक या फिर अन्य कंपनियां लोन और क्रेडिट कार्ड देने से पहले सिबिल स्कोर और रिपोर्ट को जरूर चैक करती है।
No comments:
Post a Comment