मुद्रा स्कीम में बिजनेस के लिए सरकार 80 फीसदी तक फंड की मदद लोन के जरिए दे रही है।
अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन निवेश के लिए ज्यादा कैश नहीं है तो परेशान न हों। सरकार की मुद्रा स्कीम आपको बेहतर मौके दे रही है। स्कीम के तहत हम यहां एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जहां सिर्फ 2 लाख रुपए खर्च में कारोबार शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस है पापड़ बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की। इसके लिए सरकार आपको 80 फीसदी फंड की मदद लोन देकर करेगी। इसके लिए मुद्रा स्कीत के तहत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार आप महज 2 लाख रुपए खर्च कर सालाना 5.92 लाख रुपए का ग्रॉस प्रॉफिट कमा सकते हैं।
क्यों बेहतर है विकल्प
स्माल इंडस्ट्री से जुड़ा एक पॉपुलर बिजनेस पापड़ मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस है। मार्केट के कई ब्रांड के पापड़ मौजूद हैं। वहीं किचन का खास आइटम होने की वजह से इसकी डिमांड पूरे साल रहती है। शादी व पार्टियों में भी पापड़ जरूरी प्रोडक्ट बन जाता हे। शहर हो, कस्बा हो या गांव हर जगह इसकी मार्केट है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रोडक्ट की बेहतर मार्केटिंग कर लेते हैं तो आपका प्रोडक्ट भी भी ब्रांड बन सकता है।
स्माल इंडस्ट्री से जुड़ा एक पॉपुलर बिजनेस पापड़ मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस है। मार्केट के कई ब्रांड के पापड़ मौजूद हैं। वहीं किचन का खास आइटम होने की वजह से इसकी डिमांड पूरे साल रहती है। शादी व पार्टियों में भी पापड़ जरूरी प्रोडक्ट बन जाता हे। शहर हो, कस्बा हो या गांव हर जगह इसकी मार्केट है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रोडक्ट की बेहतर मार्केटिंग कर लेते हैं तो आपका प्रोडक्ट भी भी ब्रांड बन सकता है।
किन चीजों की होगी जरूरत
फिक्स्ड कैपिटल: 7 लाख रुपए
फिक्स्ड कैपिटल में मशीनरी, फर्नीचर और अन्य सेट-अप का खर्चा शामिल है।
इसमें मशीनरी पर 6 लाख रुपए के करीब खर्च होगा।
फर्नीचर पर 38500 रुपए और बिजली-पानी पर 55 हजार रुपए सालाना के हिसाब से खर्च होगा।
फिक्स्ड कैपिटल में मशीनरी, फर्नीचर और अन्य सेट-अप का खर्चा शामिल है।
इसमें मशीनरी पर 6 लाख रुपए के करीब खर्च होगा।
फर्नीचर पर 38500 रुपए और बिजली-पानी पर 55 हजार रुपए सालाना के हिसाब से खर्च होगा।
वर्किंग कैपिटल: 3.23 लाख रुपए
वर्किंग कैपिटल में रॉ मैटेरियल, सैलरी, लेबर चार्ज, पैकिंग, टेलिफोन बिल, बिजली का बिल, रेंट आदि शामिल है।
वर्किंग कैपिटल में रॉ मैटेरियल, सैलरी, लेबर चार्ज, पैकिंग, टेलिफोन बिल, बिजली का बिल, रेंट आदि शामिल है।
कुल खर्च: 10 लाख रुपए (फिक्स्ड कैपिटल + वर्किंग कैपिटल)
आपको कितना करना होगा निवेश: 2.05 लाख रुपए
सरकार ऐसे करेगी मदद
-बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने पास से 2.05 लाख रुपए दिखाना जरूरी है।
-वर्किंग कैपिटल लोन: 2.58 लाख रुपए
-टर्म लोन: 5.60 लाख रुपए
-बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने पास से 2.05 लाख रुपए दिखाना जरूरी है।
-वर्किंग कैपिटल लोन: 2.58 लाख रुपए
-टर्म लोन: 5.60 लाख रुपए
ऐसे होगी कमाई
सरकार ने एस्टीमेट तैयार किया है, जिसमें प्रोडक्शन कास्ट के हिसाब से टर्नओवर का रेश्यो तैयार किया गया है।
सरकार ने एस्टीमेट तैयार किया है, जिसमें प्रोडक्शन कास्ट के हिसाब से टर्नओवर का रेश्यो तैयार किया गया है।
सालाना कास्ट ऑफ प्रोडक्शन: 28.30 लाख
सालाना टर्न ओवर: 33.50 लाख
सालाना प्रॉफिट: 5.20 लाख रुपए
मंथली ग्रॉस प्रॉफिट: 40 हजार से ज्यादा
सालाना टर्न ओवर: 33.50 लाख
सालाना प्रॉफिट: 5.20 लाख रुपए
मंथली ग्रॉस प्रॉफिट: 40 हजार से ज्यादा
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी...
No comments:
Post a Comment