जॉब के लिए दुबई भारतीयों की फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है.
दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों की बात छोड़ दें तो देश से बाहर जॉब के लिहाज से दुबई भारतीयों की फेवरेट डेस्टिनेशन है। मौजूद समय में अकेले यूएई में करीब 30 लाख भारतीय जॉब कर रहे हैं। भारतीयों की सबसे ज्यादा तादाद यूएई के तीन शहरों दुबई, शाहजाह और जेद्दा में है। अगर यूएई की बात करें तो भारतीय वहां की दूसरी सबसे बड़ी कम्यूनिटी है।
भारतीयों के दुबई में जॉब करने का एक बड़ा कारण यूएई की कंरसी का भारतीय रूपए से मजबूत होना भी है। करंसी एक्सचेंज में 1 दिरहम 18 भारतीय रुपए के बराबर है। वहां मिलने वाले छोटी सी सैलरी भी जब भारतीय रूपए में कनवर्ट होती है तो वह बड़ी हो जाती है। यही कारण है कि इस देशों में रहने वाले भारतीय हर साल अनने घरों को हजारों करोड़ का रेमिटेंस भेजते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आप दुबई में जॉब पाना चाहते हैं तो क्या करें।
स्टेप-1: पासपोर्ट
यह जॉब पाने की बुनियादी जरूरत। जॉब सर्च करने से पहले आप अपना पासपोर्ट रेडी रखें। इससे पहले अप्लाई करने से बचें। क्योंकि कई बार जॉब ऑफर आने के बाद पासपोर्ट के चलते भी लोगों को ऑफर छोड़ना पड़ता है। पासपोर्ट बनवाने में एक महीने के वक्त भी लग सकता है। इसलिए इसे पहले से रेड़ी रखें। एग्जीक्यूटिव जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैंतो कोशिश करें कि इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस भी पास में हो। इसका प्रोसेसर भी वैसा ही जैसा समान्य डीएल बनवाने का है।
यह जॉब पाने की बुनियादी जरूरत। जॉब सर्च करने से पहले आप अपना पासपोर्ट रेडी रखें। इससे पहले अप्लाई करने से बचें। क्योंकि कई बार जॉब ऑफर आने के बाद पासपोर्ट के चलते भी लोगों को ऑफर छोड़ना पड़ता है। पासपोर्ट बनवाने में एक महीने के वक्त भी लग सकता है। इसलिए इसे पहले से रेड़ी रखें। एग्जीक्यूटिव जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैंतो कोशिश करें कि इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस भी पास में हो। इसका प्रोसेसर भी वैसा ही जैसा समान्य डीएल बनवाने का है।
स्टेप-2: खास तरीके से बनाएं सीवी
दुबई में जॉब के लिए अगर आप सीवी बना रहे हैं तो यह आम सीवी से थोड़ा अलग होनी चाहिए। सामान्य जानकारी के अलावा इसमें आप कुछ एक्स्ट्रा जानकारी भी भरें। इसमें अपने पासपोर्ट की जानाकरी, वीजा की एवेलिबिलिटी जरूर डालें। सीवी में टॉप पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। अगर इंटरनेशरल डीएल है तो इसकी जानकारी जरूर मेंशन करें। लिंक्डइन के मुताबिक, इंटरनेशनल डीएल दुबई में जॉब दिलाने का एक बेहतर जरिया है।
दुबई में जॉब के लिए अगर आप सीवी बना रहे हैं तो यह आम सीवी से थोड़ा अलग होनी चाहिए। सामान्य जानकारी के अलावा इसमें आप कुछ एक्स्ट्रा जानकारी भी भरें। इसमें अपने पासपोर्ट की जानाकरी, वीजा की एवेलिबिलिटी जरूर डालें। सीवी में टॉप पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। अगर इंटरनेशरल डीएल है तो इसकी जानकारी जरूर मेंशन करें। लिंक्डइन के मुताबिक, इंटरनेशनल डीएल दुबई में जॉब दिलाने का एक बेहतर जरिया है।
स्टेप-3: यहां करें जॉब सर्च
दुबई में जॉब के लिए ज्यादातर कंपनियां एडवर्टाइजमेंट करती हैं। वहां ऐसे बहुत सी रीक्रूटमेंट एजेंसियां हैं, जिनके जरिए यहां काम करने वाली कंपनियां अपने यहां इम्लॉयी की भर्ती करती हैं। इसलिए अगर आप जॉब चाहते हैं तो हमेशा इन वेबसाइट्स पर जॉब सर्च करें। इन साइट्स पर सर्च करने से आपके दो चीजें आसान होंगी पहले तो आपको यह पता चल जाएगा कि आपको किसने के लिए काम करना है और दूसरा यह कि आपके सेक्टर की कौन सी स्किल हाई डिमांड में है।
दुबई में जॉब के लिए ज्यादातर कंपनियां एडवर्टाइजमेंट करती हैं। वहां ऐसे बहुत सी रीक्रूटमेंट एजेंसियां हैं, जिनके जरिए यहां काम करने वाली कंपनियां अपने यहां इम्लॉयी की भर्ती करती हैं। इसलिए अगर आप जॉब चाहते हैं तो हमेशा इन वेबसाइट्स पर जॉब सर्च करें। इन साइट्स पर सर्च करने से आपके दो चीजें आसान होंगी पहले तो आपको यह पता चल जाएगा कि आपको किसने के लिए काम करना है और दूसरा यह कि आपके सेक्टर की कौन सी स्किल हाई डिमांड में है।
स्टेप-4: दुबई में जॉब सर्च कर रहे हैं तो ये वेबसाइट आपकी मदद करेंगी
Bayt.com
DubaiClassified.com
dubai.dubizzle.com
emiratesvillage.com
Expatriates.com
zoozi.com
getthat.com
Jobs123.com
buzzon.khaleejtimes.com
Kugli.com
laimoon.com
TotalJobs
AuthorityJob.com
DubaiClassified.com
dubai.dubizzle.com
emiratesvillage.com
Expatriates.com
zoozi.com
getthat.com
Jobs123.com
buzzon.khaleejtimes.com
Kugli.com
laimoon.com
TotalJobs
AuthorityJob.com
स्टेप-5: राइट वीजा हासिल करना
अगर आपको वहां जॉब ऑफर हो जाती है तो आपके लिए वर्क वीजा हासिल करना बेहद आसान होता है। कंपनी की ओर से मिली जॉब ऑफर के आधार पर ही आपको यह वीजा मिल जाता है। हां अगर आप ट्रैवेल या विजिटर वीजा लेकर यूएई गए हैं तो जॉब पाने के बाद आपने वीजा को वर्क वीजा में जरूर कन्वर्ट करा लें।
अगर आपको वहां जॉब ऑफर हो जाती है तो आपके लिए वर्क वीजा हासिल करना बेहद आसान होता है। कंपनी की ओर से मिली जॉब ऑफर के आधार पर ही आपको यह वीजा मिल जाता है। हां अगर आप ट्रैवेल या विजिटर वीजा लेकर यूएई गए हैं तो जॉब पाने के बाद आपने वीजा को वर्क वीजा में जरूर कन्वर्ट करा लें।
No comments:
Post a Comment