mod government on unemployment benefit to 50 crore workers | चली गई आपकी नौकरी तो विश्वकर्मा अकाउंट आएगा काम, 50 करोड़ वर्कर्स को होगा फायदा
Shaadi.com Indian Matrimonials
मोदी सरकार आने वाले समय में 50 करोड़ भारतीयों का विश्वकर्मा खाता खुलवाएगी
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और आपकी नौकरी चली जाती है तो आपको परिवार का खर्च चलाने की चिंता नहीं करनी होगी। आपका विश्वकर्मा खाता आपके परिवार का खर्च चलाएगा। मोदी सरकार आने वाले समय में 50 करोड़ भारतीयों का विश्वकर्मा खाता खुलवाएगी। यह एक सोशल सिक्योरिटी खाता होगा जो आपको पीएफ पेंशन और ग्रुप मेडिकल इन्श्योरेंस के अलावा अनइम्पलॉयमेंट बेनेफिट मुहैया कराएगा। पिछले सप्ताह केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा में कहा है कि सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वर्कर्स को पीएफ पेंशन सहित दूसरी सुविधाएं मुहैया कराने का प्लान तैयार कर लिया है।
अनइम्पलॉयमेंट बेनेफिट
अगर किसी वर्कर की किसी भी नौकरी चली जाती है तो विश्वकर्मा खाता सुनिश्चित करेगा कि उस वर्कर को नौकरी मिलने का अनइम्पलॉयमेंट बेनेफिट मिले। इसके तहत उस वर्कर को एक तय समय के लिए तय राशि मिलेगी। इस राशि से वह अपने परिवार को जरूरी खर्च चला सकेगा। यह राशि कितनी होगी यह उस व्यक्ति की सैलरी पर निर्भर करेगा। इस अवधि में वर्कर अपने लिए आराम से दूसरी नौकरी खोज सकेगा।
इनवैलिडिटी बेनेफिट
अगर कोई व्यक्ति बीमारी की वजह से लंबे समय तक काम करने के योग्य नही रह जाता है तो इनवैलिडिटी बेनेफिट के तहत उसे एक तय राशि का भुगतान किया जाता है। जिससे उसके परिवार के जरूरी खर्च पूरे होते रहें। विश्वकर्मा खाता वर्कर के लिए इन वैलेडिटी बेनेफिट भी सुनिश्चित करेगा।
वर्कर्स की होगी अलग अलग कैटेगरी
सरकार इन 50 करोड़ वर्कर्स को सामाजिक आर्थिक आधार पर अलग अलग कैटेगरी में बांटेगी। इसमें से जो कमजोर सामाजिक आर्थिक आधार वाले वर्कर्स होंगे उनको अपने विश्वकर्मा अकाउंट में कोई कंट्रीब्यूशन नहीं करना होगा। उनको पीएफ, पेशन सहित दूसरे सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट के लिए पूरा कंट्रीब्यूशन सरकार करेगी। वहीं ऐसे वर्कर्स जिनकी इनकम इतनी होगी कि वे विश्वकर्मा अकाउंट में कंट्रीब्यूट कर सकें। उनको विश्वकर्मा अकाउंट में सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट के लिए कंट्रीब्यूशन करना होगा। यह उनकी सैलरी या वेज सेलिंग का 12.5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक हो सकता है।
50 करोड़ को पीएफ पेंशन सहित मिलेंगे ये 10 फायदे
यूनीवर्सल सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत 50 करोड़ वर्कर्स को पीएफ, पेंशन के अलावा मेडिकल मेनेफिट, इन्श्योरेंस कवर, सिकनेस बेनेफिट, मैटरनिटी बेनेफिट, अनइम्पलॉयमेंट बेनेफिट, डिपेंडेंट बेनेफिट इनवैलेडिटी बेनेफिट और इंटरनेशनल वर्कर्स पेंशन बेनेफिट सहित 10 फायदे मुहैया कराए जाएंगे
No comments:
Post a Comment