अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप केवल दो दिन का कोर्स करके बिजनेस की बारीकियां सीख सकते हैं। इस कोर्स से आप फंड जनेरशन से लेकर मैनेजमेंट, मार्केटिंग, प्रमोशल, कानून संबंधी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। चूंकि यह कोर्स एक सरकारी एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है, इसलिए आपके छले जाने की आशंका कम ही है। इसके लिए कोई मोटी रकम भी नहीं वसूली जा रही है। दो दिन के कोर्स के लिए आपको 4720 रुपए देने होंगे, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। आइए, हम आपको इस कोर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सरकारी एजेंसी करा रही है कोर्स
मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा समय-समय पर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इसका मकसद लोगों खासकर युवाओं को एंटरप्रेन्योरशिप की ट्रेनिंग देना है। इसके लिए मिनिस्ट्री की ओर से निसबड ( नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट) को नियुक्त किया गया है। निसबड द्वारा हाउ टू स्टार्ट योर ऑन बिजनेस ( अपना बिजनेस कैसे शुरू किया जाए) का कोर्स कराया जाएगा। यह कोर्स 8 व 9 सितंबर को कराया जाएगा।
मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा समय-समय पर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इसका मकसद लोगों खासकर युवाओं को एंटरप्रेन्योरशिप की ट्रेनिंग देना है। इसके लिए मिनिस्ट्री की ओर से निसबड ( नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट) को नियुक्त किया गया है। निसबड द्वारा हाउ टू स्टार्ट योर ऑन बिजनेस ( अपना बिजनेस कैसे शुरू किया जाए) का कोर्स कराया जाएगा। यह कोर्स 8 व 9 सितंबर को कराया जाएगा।
क्या सीखेंगे आप
इस कोर्स के दौरान एक्सपर्ट्स आपको बताएंगे कि बिजनेस शुरू करने से पहले प्लानिंग कैसे की जाती है, इसके लिए मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना और बेसिक स्टार्ट-अप की समस्याओं के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कैसे कराया जाता है। बिजनेस संबंधित सरकार की योजनाएं क्या-क्या हैं। कौन से बैंक कैसे लोन देते हैं। बिजनेस से संबंधित टैक्नीकल जानकारी भी दी जाती है। साथ ही, रॉ मैटीरियल कहां से और कैसे मिलता है के बारे में बताया जाएगा। निसबड द्वारा स्टडी मैटीयिरल भी दिया जाता है।
इस कोर्स के दौरान एक्सपर्ट्स आपको बताएंगे कि बिजनेस शुरू करने से पहले प्लानिंग कैसे की जाती है, इसके लिए मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना और बेसिक स्टार्ट-अप की समस्याओं के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कैसे कराया जाता है। बिजनेस संबंधित सरकार की योजनाएं क्या-क्या हैं। कौन से बैंक कैसे लोन देते हैं। बिजनेस से संबंधित टैक्नीकल जानकारी भी दी जाती है। साथ ही, रॉ मैटीरियल कहां से और कैसे मिलता है के बारे में बताया जाएगा। निसबड द्वारा स्टडी मैटीयिरल भी दिया जाता है।
फाइनेंस के तरीके भी सीखें
निसबड द्वारा बिजनेस स्टार्ट करने के बाद बिजनेस को बढ़ाने के लिए फाइनेंस का इंतजाम कैसे किया जाए, इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी। फाइनेंस के एक्सपर्ट्स द्वारा इस दौरान एंटरप्रेन्यार्स को बताया जाता है कि बैंकों या फाइनेंस इंस्टीट्यूट द्वारा किस दर पर लोन दी जाती है। एमएसएमई के लिए सरकार की गारंटी मुक्त लोन स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है।
सीखें मार्केटिंग के गुर
इस ट्रेनिंग के दौरान आपको मार्केटिंग के गुर भी सिखाए जाएंगे। यह भी बताया जाएगा कि आप सोशल मीडिया के जरिए कैसे अपनी सर्विस या प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।
: कैसे करें अप्लाई लीगल ऑब्लिगेशन भी जानें
बिजनेस शुरू करने से पहले लीगल ऑब्लिगेशन की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। दो दिन की ट्रेनिंग के दौरान एक्सपर्ट आपको बताएंगे कि सोल प्रॉपराइटरशिप क्या होती है। पार्टनरशिप, कॉरपोरेशन, कॉ-ओपरेटिव, लिमिटेड कंपनी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
क्या है फीस
कैसे करें अप्लाई
निसबड द्वारा इसके लिए मीनिमम फीस भी तय की गई है। दो दिन के प्रोग्राम के निसबड 4720 रुपए की फीस ले रहा है, जिसमें 18 फीसदी जीएसटी भी शामिल है। अगर आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके अप्लाई करें । https://www.niesbud.nic.in/docs/2018-19/Programmes/August/edp-on-how-to-start-your-own-business-8-sep-2018.pdf
निसबड द्वारा इसके लिए मीनिमम फीस भी तय की गई है। दो दिन के प्रोग्राम के निसबड 4720 रुपए की फीस ले रहा है, जिसमें 18 फीसदी जीएसटी भी शामिल है। अगर आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके अप्लाई करें । https://www.niesbud.nic.in/docs/2018-19/Programmes/August/edp-on-how-to-start-your-own-business-8-sep-2018.pdf
No comments:
Post a Comment