d
इसके जरिए आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका निवेश सबसे कम समय में कहां 4 गुना हो जाएगा।
हर कोई चाहता है वह अपने पैसे उस जगह निवेश करे, जहां कम से कम समय में ज्यादा फायदा मिले। आज के दौर में बैंक, पोस्ट ऑफिस से लेकर सरकारी बॉन्ड व म्युचुअल फंड की कई पॉपुलर स्कीम हैं। आप अलग-अलग स्कीम में मिलने वाले रिटर्न का तो पता लगा सकते हैं, लेकिन यह जानना मुश्किल हो जाता है कि किस स्कीम में आपका पैसा कितनी जल्दी बढ़कर 4 गुना, 3 गुना या 2 गुना हो जाएगा।
ऐसे में हम आपको एक खास फॉर्मूला बता रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपका निवेश सबसे कम समय में कहां 4 गुना हो जाएगा। यह फॉर्मूला है रूल ऑफ 144 का। इसके जरिए आपको यह पता करने में सिर्फ 1 मिनट ही लगेगा। जिसके आधार पर आप बेहतर स्कीम का चुनाव कर पाएंगे। आगे पढ़ें, क्या है रूल ऑफ 144 का फॉर्मूला ...
फॉर्मूला 144
फाइनेंस का यह खास नियम है रुल ऑफ 144। एक्सपर्ट्स इसे सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में 4 गुना हो जाएगा।
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने किसी खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको 8 फीसदी सालाना के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- ऐसे में आपको रूल 144 के तहत 144 में 8 का भाग देना होगा।
- 144/8= 18 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 18 साल में 4 गुने हो जाएंगे।
- 144 का चुनाव कई लिहाज से सुविधाजनक है। यह ब्याज दर के हिसाब से अवधि का सटीक आंकलन कर देता है और इसमें 6 से 10 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से भी अवधि निकालने में भी आसानी रहती है।
- ऐसे में आपको रूल 144 के तहत 144 में 8 का भाग देना होगा।
- 144/8= 18 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 18 साल में 4 गुने हो जाएंगे।
- 144 का चुनाव कई लिहाज से सुविधाजनक है। यह ब्याज दर के हिसाब से अवधि का सटीक आंकलन कर देता है और इसमें 6 से 10 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से भी अवधि निकालने में भी आसानी रहती है।
कैसे जानेंगे कहां जल्दी 3 गुना होगा आपका पैसा
फॉर्मूला 114
अगर आपको पता करना है कि आपके पैसे किस स्कीम में जल्दी बढ़कर 3 गुना हो जाएंगे, तो फाइनेंस का यह खास नियम है रुल ऑफ 114. एक्सपर्ट्स इसे सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में 3 गुना हो जाएगा।
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने किसी खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको 10 फीसदी सालाना के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- ऐसे में आपको रूल 114 के तहत 114 में 10 का भाग देना होगा।
- 114/10= 11.4 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 11.4 साल में 3 गुने हो जाएंगे।
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने किसी खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको 10 फीसदी सालाना के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- ऐसे में आपको रूल 114 के तहत 114 में 10 का भाग देना होगा।
- 114/10= 11.4 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 11.4 साल में 3 गुने हो जाएंगे।
कैसे जानेंगे कहां जल्दी 2 गुना होगा आपका पैसा .....
रूल ऑफ 72
फाइनेंस का यह खास नियम है रूल ऑफ 72. एक्सपर्ट्स इसे सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा।
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने बैंक के एक खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको 8 फीसदी सालाना के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा।
- 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे।
- ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा।
- 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment