Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

chi

Monday 30 July 2018

list of wholesale market of Jeans & Shirt in India | 150 रु की शुरुआती कीमत में जींस तो 80 में टी शर्ट, देश की 5 होल सेल मार्केट का उठा सकते हैं फायदा

list of wholesale market of Jeans & Shirt in India | 150 रु की शुरुआती कीमत में जींस तो 80 में टी शर्ट, देश की 5 होल सेल मार्केट का उठा सकते हैं फायदा



जींस-टी शर्ट ऐसे कपड़े हैं जो कि अब हमारी रोजमर्रा की जरुरत बन गए हैं। ऐसे में अगर आप इन्हें सस्ते खरीदना चाहते हैं, तो देश की प्रमुख होलसेल मार्केट का रुख कर सकते हैं। जहां पर आपको 80-100 रुपए में टी शर्ट से लेकर 150 रुपए की शुरूआती कीमत में जींस मिल जाएगी। आप अपनी रेंज के अनुसार इससे महंगे भी जींस-टी शर्ट खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि रिटेल मार्केट की तुलना में होलसेल मार्केट में आपको कपड़े 40-50 फीसदी कम रेट पर मिल जाएंगे। जींस-टी शर्ट की प्रमुख होलसेल मार्केट दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता में हैं।

गांधी नगर मार्केटदिल्ली

दिल्ली की गांधी नगर मार्केट कों जींस, शर्ट और टी-शर्ट का गढ़ माना जाता है। ये एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट मार्केट है। गांधी नगर मार्केट में 150 से 200 रुपए की शुरुआती कीमत में जींस मिल जाती है। यहां टीशर्ट की कीमत 80 रुपए और शर्ट की कीमत 100 रुपए से शुरू है। हालांकिं, इस रेंज में आपको क्वालिटी से समझौता करना होगा। वहीं अगर आप थोड़ी ज्यादा कीमत देते हैं, तो आपको अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिल जाएंगे। जो कि रिटेल रेट की तुलना में 40-50 फीसदी तक सस्ते मिल जाएंगे।

चांदनी चौकदिल्ली

चांदनी चौक कपड़ो के लिए दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है। यहां जींस, टी-शर्ट और शर्ट थोक के भाव में पटरियों पर बिकते हैं। चांदनी चौक में 80 से 100 रुपए से शर्ट के दाम शुरू हैं। यहां 80 रुपए से लेकर 500 रुपए में अच्छी शर्ट मिल जाएगी। वहीं, जींस की कीमत 200 रुपए से शुरू है और 200 रुपए से 600 रुपए में जींस मिल जाएगी। वहीं टीशर्ट 150 रुपए से 450 रुपए में मिल जाएगी।

आगे पढ़े और कौनसी हैं जींस की होलसेल मार्केट..
खार मार्केटमुंबई

मुंबई की खार मार्केट में यहां के लोगों के बीच काफी फेमस है। ये पटरियों पर लगने वाली दुकानों के अलावा एक्सपोर्ट हुए प्रोडक्ट के लिए काफी फेमस है। यहां आपको जींस, टीशर्ट, शर्ट रिटेल मार्केट की तुलना में लगभग आधे दाम में मिलेंगे लेकिन यहां बारगेन करना न भूले। यहां आपको फैशनेबल और ट्रेंडी जींस, शर्ट और टीशर्ट 200 से 1,000 रुपए तक में मिल जाएंगे।

घीकांताअहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद की घीकांता जींस और शर्ट की होलसेल मार्कट है। ये मार्केट अहमदाबाद सिटी में बीच में स्थित है। गुजरात गारमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन इसी मार्केट से है। यहां जींस, शर्ट और टीशर्ट की रेन्ज 100 रुपए से शुरू है और 1,000 रुपए तक जाती है। यहां से जींस, शर्ट और टीशर्ट देश के अन्य राज्यों में भी सप्लाई होती है।

आगे पढ़े और कौनसी हैं जींस की होलसेल मार्केट..
चौरींगी लेनकोलकाता


चौरींगी लेन कोलकाता की होलसेल मार्केट है और यहां क्लोदिंग में सभी प्रोडक्ट मिलते हैं। यहां कई दुकाने हैं जो जींस, शर्ट, टीशर्ट बेचती है। ये मार्केट कोलकाता में काफी फेमस है। यहां तमाम प्रोडक्ट अन्य रिटेल मार्केट की तुलना में लगभग आधे दाम में मिलेंगे लेकिन यहां बारगेन करना न भूले। यहां आपको फैशनेबल और ट्रेंडी कपड़े जैसे जींस, शर्ट, टीशर्ट 150 से 1,000 रुपए तक की रेन्ज में आसानी से मिल जाएंगे।
Shaadi.com Indian Matrimonials


1 comment:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

add this

chi list unit

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

otic

cashyork

Website Monitoring - InternetSupervision.com

a brit

Your Ad Here