Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

chi

Saturday, 14 January 2012

तकनीक


तकनीक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 7 सितम्बर 2011

एक्रोबाट रीडर के खुलने की स्पीड बढ़ाये

दोस्तों, आपने देखा होगा कि जब आप एक्रोबाट रीडर को खोलते है तो यह खुलने तथा लोड होने में कोरल तथा पेजमेकर की भांति बहुत टाइम लेता है. तो आइये आज की पोस्ट में सीखते है एक्रोबाट रीडर के खुलने की स्पीड बढ़ाने का तरीका-

बुधवार, 17 अगस्त 2011

अब फेसबुक पर भी ग्रुप चैट

फेसबुक पर ग्रुप चैट करने के लिए अब तक तो ग्रुप बनाकर चैट की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर आप दो या दो से अधिक लोगों को एक ही मेसेज देना चाहते है तो यह सुविधा भी उपलब्ध है. आज की पोस्ट में हम इसी पर चर्चा करेंगे-

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखे HD में

दोस्तों ये तो आपको पता ही होगा कि अब भारत और इग्लैण्ड के मैच चल रहे है। और इस बात को भला कौन नहीं जानता होगा कि भारत शर्मनाक हारें झेल रहा है। अगर आप भी अपनी टीम का प्रदर्शन देखना चाहते है और वो भी हाई डेफिनेशन में तो ये लिंक आपके लिए ही है।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

ऑनलाइन सुने विविध भारती

आप भी मेरी तरह इंसान...........................अरे रे ये तो मैं गाना लिखने लगा. मैं तो लिखना चाह रहा था कि आप भी मेरी तरह विविध भारती के शौकीन होंगे।
दरअसल मैं आज आपके लिए वेबसाईट ही ऐसी लाया हूं कि गाना तो बरबस ही याद आ गया।
विविध भारती तो आपने खूब सुना होगा ना।

मंगलवार, 26 जुलाई 2011

वेब ब्राउजिंग करते समय मीडिया फाईल डाउनलोड करें

अब Youtube और अन्य किसी भी वेबसाईट पर चलने वाले वीडियो और MP3 को डाउनलोड करना आसान हो गया है । इस Program को इंस्टाल करने के बाद जब भी आप अपने ब्राउजर को खोलेंगे यह अपने आप चालू हो जाएगा और किसी भी वीडियो फाइल वाली वेबसाईट खोलते ही यह आपकी स्वीकृति मांगेगा और फाईल को डाउनलोड कर लेगा। 

बुधवार, 20 जुलाई 2011

फेसबुक चैट के दौरान अक्षरों को बोल्ड या अण्डरलाईन कैसे करें

फेसबुक चैट के दौरान स्माईली लगाने के विभिन्न कोड के बारें में हमने पहले बातचीत की थी। अब मैं आपको चैट के दौरान अक्षरों को गहरा काला या अण्डरलाईन करने की विधि बता रहा हूं।
बोल्ड करने के लिए
अक्षरों को बोल्ड करने के लिए आपको सिर्फ दो बटन ज्यादा दबाने पड़ेंगे।

मंगलवार, 19 जुलाई 2011

अपने ब्लॉग को बनाएं क्रोम फ्रेंडली

नए ब्लागरों ने इस समस्या का सामना जरुर किया होगा.
जब गूगल क्रोम का उपयोग करके कोई नई पोस्ट की जाती है या उसमे किसी अन्य पोस्ट को खोला जाता है तो अक्षरों की जगह पॉइंट दिखाई देते है.
तो आइये जानते है-इस समस्या का हल.
अपने ब्लाग को क्रोम फ्रेंडली बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें, उसके पश्चात आपके ब्लाग को इस समस्या से निजात मिल जाएगी
अधिक पढ़ने के लिए नीचे अधिक पढ़ें पर क्लिक करें

रविवार, 17 जुलाई 2011

पांच मिनट में डेस्कटॉप को कस्टमाईज करे

दोस्तों अपने पर्सनल कंप्यूटर की डेस्कटॉप को सजाना किसे अच्छा नहीं लगता. यदि आप भी तरह तरह के  माउस कर्सर के शौकीन है, कंप्यूटर पर भिन्न भिन्न प्रकार की थीम लगाना पसंद करते है,आप अपने कंप्यूटर के प्रोग्राम्स के लिए आइकन चाहते है तो फिर ये सॉफ्टवेयर आप के लिए ही है. MAGIC DESKTOP नाम का यह सॉफ्टवेयर इन सभी सुविधाओ के साथ हाजिर है.
इस सॉफ्टवेयर में आप निम्नलिखित खूबिया पायेंगे-
1 .  आप के लिए इसमें थीम, वालपेपर,आइकन,कर्सर शामिल है.
2 .  यह आपको PREVIEW की सुविधा देता है.
3 . यह XP, VISTA तथा 7 तीनो WINDOWS में काम करता है.

सोमवार, 11 जुलाई 2011

अब इन्टरनेट से हिंदी में फ्री एस एम एस भेजे

इन्टरनेट से फ्री में एस एम एस भेजने की सुविधा तो कई वेबसाईटस देती है. लेकिन आज मैं आपके लिए एक  ऐसी वेब साईट लाया हूँ जहाँ से आप एस एम एस हिंदी में तथा फ्री भेज सकेंगे. इस वेबसाइट पर एस एम एस को बल्क भी किया जा सकता है. अर्थात आप एक एस एम एस को 100  लोगों को भी एक क्लिक के द्वारा भेज सकते है.

सोमवार, 27 जून 2011

ब्लॉगर्स की नई ABCD

प्रेमरस वाले शाहनवाज जी से उधार लिया है पोस्ट करने के लिए,क्या कीबोर्ड तोड़ के लिखते है! मजा आ गया। लीजिए आप भी सीखिए और मजा लीजिए


A: APPLE 








B: BLOG


 
C: CHAT



रविवार, 19 जून 2011

गूगल पर नयी सुविधा

दोस्तों .जब आज आपने गूगल इमेज सर्च खोला तो एक केमरे जैसा चिह्न दिखाई दिया होगा.
यह गूगल की नयी सुविधा है. आज हम इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

बृहस्पतिवार, 16 जून 2011

वालपेपर डाउनलोड करने के लिए 50 वेबसाईट

अपनी डेस्कटॉप को सजाना किसे अच्छा नहीं लगता. अगर आप को भी है खुबसूरत वालपेपर की तलाश. तो मुझेलगता है कि आप कि तलाश अब ख़त्म हो चुकी है. क्योंकि मैं लाया हूँ आपके लिए 50 ऐसी वेब साइटें जहाँ से आपअपना मनपसंद वालपेपर डाउनलोड कर सकते है.
लिंक नाम पर ही है.
 भिन्न भिन्न प्रकार के वालपेपर

बुधवार, 15 जून 2011

जादू की तरकीबे सीखे

शायद आप भी उन लोगो में से है जो जादू का खेल देखकर सोचते है कि पता नहीं ये जादूगर ऐसा कैसे कर लेता है. अगर आप की भी रूचि भी मेजिक में है तो ये साईट आप के लिए काम की हो सकती है. 
4 साईट के लिंक दे रहा हूँ. 
हो सकता है आप के कोई काम आ जाये.
लिंक नाम पर ही है. 

सोमवार, 13 जून 2011

पोर्टेबल पीडीएफ रीडर

अगर किसी पीडीएफ फाइल को रीड करने की आवश्यकता है तो इसे डाउनलोड करें।
वैसे तो गूगल क्रोम पीडीएफ रीड करता है पर आफलाइन के लिए किसी रीडर की आवश्यकता होती है।
एडोब के भारी भरकम एक्रोबाट रीडर को डाउनलोड करने के बजाय इस पोर्टेबल पीडीएफ रीडर को डाउनलोड करना बेहतर है।

रविवार, 12 जून 2011

SMS भेजने के लिए 4 साईट

वैसे तो इन्टरनेट पर SMS भेजने के लिए कई साईट है.
मगर ये साईट ऐसी है जहाँ से आप बिना लोगिन किये SMS भेज सकते है.
यह साईट SMS के साथ अपना नाम पता भेजती है.
ऐसी 4 साईट के नाम व लिंक दे रहा हूँ.

बुधवार, 8 जून 2011

अपने फोटो को दें 1900 का लुक


आपने पुराने फोटो को नया बना देने वाले टूल्स या सॉफ्टवेयर के बारे में तो सुना होगा.
लेकिन आज मैं आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट लाया हूँ जिससे आप अपने नए फोटो को एंटिक लुक दे सकते है.

फेसबुक पर ऑटोमेटिक जन्मदिन शुभकामनायें

सोचिये अगर आज आपके एक अच्छे फेसबुक दोस्त का जन्मदिन है और आप किसी कारणवश लोग इन नहीं हो पाए और उसे शुभकामनायें नहीं दे पाए तो?
आज मुझे फेसबुक पर एक ऐसे एप्प का पता चला है जो ऑटोमेटिक आपके दोस्त को आपका मेसेज भेज देगा. ठीक ब्लॉगर की पोस्टशेडयूल की तरह.
इस एप्प तक पहुँचने के लिए फेसबुक पर लोगिन करे और निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे.

इन्टरनेट से फैक्स मशीन पर फ्री फैक्स भेजे

दोस्तों, आज मैं आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट ढूंढ के लाया हूँ जहाँ से आप पूरे भारत में कहीं पर भी फ्री में फैक्स भेज सकते है.
इस साईट पर फैक्स भेजने के लिए किसी प्रकार के लोगिन की भी या रजिस्टर की भी आवश्यकता नहीं होती.
तो देर किस बात की. 

मंगलवार, 7 जून 2011

फेसबुक स्टेट्स पर स्माइली लगाने के कोड


चैट के दौरान स्माइली लगाना तो लगभग सभी जानते है. लेकिन फेसबुक वाल पोस्ट पर स्माइली लगाने के बारे में हर कोई नहीं जानता.
इस बार मैं आपके लिए लाया हूँ ऐसे कोड जिनकी सहायता से आप फेसबुक वाल पोस्ट के दौरानस्माइली लगा सकते है.

सोमवार, 6 जून 2011

फेसबुक पर तरह तरह की स्माइली लगाने के कोड (नया)

दोस्तों, पिछली पोस्ट में मैंने फेसबुक के लिए स्माइली लगाने के कुछ कोड बताये थे.
एक दोस्त ने फेसबुक पर चैटिंग के दौरान शिकायत की कि ये कोड थोड़े लम्बे पड़ते है.
ऐसी कोई बात नहीं है. वो उस एक स्माइली के लिए तीन या चार कोड है. 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

add this

chi list unit

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

otic

cashyork

Website Monitoring - InternetSupervision.com

a brit

Your Ad Here