You are here : ज़िंदगी के मेले » इंटरनेट से आमदनी » ब्लॉग पर कमाई करवा सकता है, टूलबार जैसा पिटारा
ब्लॉग पर कमाई करवा सकता है, टूलबार जैसा पिटारा
Published By बी. एस. पाबला On Friday, June 12th 2009. Under इंटरनेट से आमदनी Tags: Google Adsense, गूगल एडसेंस, टूलबार,डाउनलोड
मूल तौर पर टूलबार, विषय विशेष संबंधित बुकमार्क व शॉर्ट-कट्स को एक स्थान पर रखे जाने की सुविधा है। लेकिन कस्टमाईज़ सर्च का विकल्प इसके द्वारा आय के द्वार खोल देता है। मात्र कंड्यूट डॉट कॉम के ही 180,000 टूलबार बनाये जा चुके हैं, जिसे 3 करोड़ 80 लाख व्यक्ति इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रति सेकेंड 6 उपयोगकर्ता का औसत है। इस समय भी कोई टूलबार डाऊनलोड हो रहा है। (इस संबंध में एक दिलचस्प वेबसाईट कम से कम दस मिनट तक लगातार देखिये जो दुनिया भर के उपयोगकर्तायों की तमाम गतिविधियों का जीवंत डाटा, ग्लोब पर दिखाती है। हो सकता है उसमें आपकी कोई ‘हरकत’ दिख जाये!)
हम अक्सर हिंदी ब्लॉग के जरिये कमाई न होने की बात करते हैं। हालांकि गूगल एडसेंस दा जवाब नहीं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में एडसेंस के अलावा भी कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल कर कुछ कमाई की जा सकती है।टूलबार बना कर, उसे डाउनलोड करवा कर, उपयोग करवा कर जो आय होती है, वह कुछ इस प्रकार है। टूलबारबनाने के लिए रजिस्टर करवाने पर आपके PayPal खाते में 100 डॉलर (लगभग पाँच हजार रुपये) आ जायेंगे।लेकिन यह 100 डॉलर आपको तब तक नहीं मिलने वाले जब तक आप के खाते में कुल रकम 250 डॉलर(लगभग साढ़े बारह हजार रुपये ) नहीं हो जाती। यह रकम तब तक आपके खाते में जमा होती रहेगी।
हर एक नये टूलबार की स्थापना पर, भौगोलिक स्थिति के अनुसार आपके खाते में रकम जुड़ेगी, उपयोगकर्ता आपके टूलबार से सर्च करेगा व इंगित परिणाम को क्लिक करेगा। मतलब यह हुया कि न तो ब्लॉग पर कुछ लिखने की ज़रूरत न ही कमेंट करने की आपाधापी। बस अपने टूलबार का प्रचार कर उसके डाउनलोडबढ़वाइये और आमदनी कीजिये। इसके लिए अपने ब्लॉग/ साइट पर बैनर विज्ञापन जोड़ें, अपने ब्लॉग/ साईट के ऊपरी हिस्से में टूलबार डाउनलोड लिंक लगायें, ईमेल द्वारा इसकी जानकारी दें, इस बारे में डाउनलोड साइटों, मंचों, ब्लॉग्स, चैट पर चर्चा करें, अपने ईमेल हस्ताक्षर में टूलबार डाउनलोड पेज की कड़ी जोड़ें।
उस ताज़ा ताज़ा ब्लॉगिंग में कूदी एक महिला मित्र की प्रतिक्रिया थी -बहुत झंझट है ना!?
जनाब पैसे ऐसे थोड़े ही कमाये जाते हैं। गूगल एडसेंस (Google Adsense) तो यह सब करने की इज़ाज़त ही नहीं देता!! और फिरएडसेंस (Adsense) में तो इससे ज़्यादा मेहनत लगती है। पिटारा टूलबार को दस हजार डाउनलोड, जगदीश भाटिया जी की वर्षों की मेहनत का नतीज़ा है। आज इस टूलबार के रोज़ाना 25 से अधिक डाउनलोड होते हैं यानि प्रति घंटे 1 !
आप भी यदि इच्छुक हों तो इसके लाभ के बारे में जानकारी यहाँ से लें, FAQ की जानकारी यहाँ से लें या फिर सीधे ही Conduit.com की वेबसाईट पर जा कर आवश्यक जानकारी दीजिये, अपना टूलबार डिज़ाईन कीजिये, आवश्यक फीचर जोड़िये, बैनर चुनिये, अपने ब्लॉग पर कोड लगाइये।
हो सकता है कल को आपके टूलबार का भी हजारों की तादाद में इंस्टालेशन हो तो, हम भी तालियाँ बजायें!
No comments:
Post a Comment