फ़ोकट में बनाइए अपना ब्लॉग एग्रीगेटर
ब्लॉगवाणी, चिट्ठाजगत जैसे एग्रीगेटर्स या चिट्ठा संकलकों का काम है इनसे जुड़े चिट्ठों पर नई पोस्ट के प्रकाशित होते ही उन्हें अपने व्यापक मंच पर दिखाना। ऐसे में यह जिज्ञासा स्वाभाविक है कि आखिर आपके ब्लॉग की जानकारी व सामग्री इन एग्रीगेटर्स तक कैसे पहुंच जाती है। यह कमाल फ़ीड (आरएसएस या एटम) का है। ब्लॉग फ़ीड वह चीज है, जो सिंडिकेशन के जरिए आपके ब्लॉग की सामग्री को सार्वजनिक रूप से साझा करने की सुविधा देती है। जैसे ही ब्लॉग अपडेट होता है, उसकी फ़ीड भी स्वतः ही अपडेट हो जाती है।
अब अगर यह तकनीकी बात आपको उलझाने वाली लग रही है, तो इसे यहीं छोड़ देते हैं। साधारण सी बात करते हैं। क्या आप चाहते हैं कि आप मुफ़्त में अपना ब्लॉग एग्रीगेटर तैयार करें। न तो इसके लिए किसी भी तरह की तकनीकी कुशलता चाहिए और न ही बहुत ज़्यादा वक़्त। इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं, जो 10-15 मिनट के समय में आपके मनपसंद ब्लॉग्स का एग्रीगेटर तैयार करने की सुविधा देती हैं। क्या आप अपना ऐसा ही ब्लॉग एग्रीगेटर बनाना चाहेंगे?
विकल्प 1
डेमो के लिए यहां क्लिक करें
विकल्प 2
डेमो के लिए यहां क्लिक करें
विकल्प 1 planetaki.com
यह वेबसाइट आपको अपनी पसंद का प्लेनेट (यानी फ़ीड रीडर/एग्रीगेटर) बनाने की सुविधा देती है। इसके लिएइस पेज पर अपना अकाउंट बनाइए और उसके बाद उन सभी ब्लॉग्स/वेबसाइट्स के पते भर दीजिए, जिन्हें आप अपने एग्रीगेटर में शुमार करना चाहते हैं। इसके बाद यह कुछ ऐसा दिखने लगेगा। आप जिस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहते हैं, उस पर आगे पढ़ें विकल्प पर क्लिक कीजिए और पूरी पोस्ट तस्वीरों के साथ आपके सामने होगी। आप अपनी मर्ज़ी से अपने प्लेनेट को प्राइवेट/पब्लिक कर सकते हैं और यहां मनचाही टेम्पलेट भी बदली जा सकती है।
विकल्प 2 feedcluster.com
यह वेबसाइट आपको बहुत ही आसान और सुविधाजनक एग्रीगेटर बनाने की सुविधा देती है। इसके लिए इस पेज पर अपना अकाउंट बनाइए और उसके बाद उन सभी ब्लॉग्स/वेबसाइट्स के पते भर दीजिए, जिन्हें आप अपने एग्रीगेटर में शुमार करना चाहते हैं। इसके बाद यह कुछ ऐसा दिखने लगेगा। यहां आप दूसरे ब्लॉगर्स को उनका ब्लॉग जोड़ने की सुविधा भी दे सकते हैं और इस रीडर/एग्रीगेटर का विजेट ब्लॉग्स पर लगाने का विकल्प भी दे सकते हैं। इस एग्रीगेटर को पूरी तरह से हिन्दी भाषा में भी तैयार किया जा सकता है। इस वेबसाइट की मदद से बनाए गए कुछ हिन्दी संकलक हैं-
महिलावाणी
ताऊवाणी
ब्लॉगवुड
तो कीजिए इनकी खूबियों और खामियों का विश्लेषण और कुछ महत्वपूर्ण लगे तो सभी के साथ बांटिए।
हैपी ब्लॉगिंग
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
अब अगर यह तकनीकी बात आपको उलझाने वाली लग रही है, तो इसे यहीं छोड़ देते हैं। साधारण सी बात करते हैं। क्या आप चाहते हैं कि आप मुफ़्त में अपना ब्लॉग एग्रीगेटर तैयार करें। न तो इसके लिए किसी भी तरह की तकनीकी कुशलता चाहिए और न ही बहुत ज़्यादा वक़्त। इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं, जो 10-15 मिनट के समय में आपके मनपसंद ब्लॉग्स का एग्रीगेटर तैयार करने की सुविधा देती हैं। क्या आप अपना ऐसा ही ब्लॉग एग्रीगेटर बनाना चाहेंगे?
विकल्प 1
डेमो के लिए यहां क्लिक करें
विकल्प 2
डेमो के लिए यहां क्लिक करें
विकल्प 1 planetaki.com
यह वेबसाइट आपको अपनी पसंद का प्लेनेट (यानी फ़ीड रीडर/एग्रीगेटर) बनाने की सुविधा देती है। इसके लिएइस पेज पर अपना अकाउंट बनाइए और उसके बाद उन सभी ब्लॉग्स/वेबसाइट्स के पते भर दीजिए, जिन्हें आप अपने एग्रीगेटर में शुमार करना चाहते हैं। इसके बाद यह कुछ ऐसा दिखने लगेगा। आप जिस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहते हैं, उस पर आगे पढ़ें विकल्प पर क्लिक कीजिए और पूरी पोस्ट तस्वीरों के साथ आपके सामने होगी। आप अपनी मर्ज़ी से अपने प्लेनेट को प्राइवेट/पब्लिक कर सकते हैं और यहां मनचाही टेम्पलेट भी बदली जा सकती है।
विकल्प 2 feedcluster.com
यह वेबसाइट आपको बहुत ही आसान और सुविधाजनक एग्रीगेटर बनाने की सुविधा देती है। इसके लिए इस पेज पर अपना अकाउंट बनाइए और उसके बाद उन सभी ब्लॉग्स/वेबसाइट्स के पते भर दीजिए, जिन्हें आप अपने एग्रीगेटर में शुमार करना चाहते हैं। इसके बाद यह कुछ ऐसा दिखने लगेगा। यहां आप दूसरे ब्लॉगर्स को उनका ब्लॉग जोड़ने की सुविधा भी दे सकते हैं और इस रीडर/एग्रीगेटर का विजेट ब्लॉग्स पर लगाने का विकल्प भी दे सकते हैं। इस एग्रीगेटर को पूरी तरह से हिन्दी भाषा में भी तैयार किया जा सकता है। इस वेबसाइट की मदद से बनाए गए कुछ हिन्दी संकलक हैं-
महिलावाणी
ताऊवाणी
ब्लॉगवुड
तो कीजिए इनकी खूबियों और खामियों का विश्लेषण और कुछ महत्वपूर्ण लगे तो सभी के साथ बांटिए।
हैपी ब्लॉगिंग
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
44 COMMENTS:
अजय कुमार झा
लेकिन आपने तो वर्तमान ब्लॉगएग्रीगेटर्स की रातों की क्या दिन दोफर तक की नींद उड़ा दी है..
चलो कोई ना बधाई हो
आपका छोटा भाई
संजय सेन सागर
दो सवाल हैं, जवाब मिल जाये तो अपना सौभाग्य समझूं
एक तो क्या आपने शीर्ष टीप्पणिकार का विजेट हटा दिया या मुझे ही नहीं दिखायी दे रहा
दूसरा आपका यह ब्लाग खोलने पर nararator साफ्टवेयर क्यूं खुला? यह क्या होता?
इसका crude रूप मेरे ख्याल से, ये है कि जिन ब्लाग्स को मैं follow करता हूं वे मेरे ब्लाग पर अपने आप ही अपडेट होते रहते हैं. इस लिस्ट को मैं नवीनतम पोस्ट पढ़ने के लिए प्रयोग करता हूं.
अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानियां, नाटक मुफ्त डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया किताबघर से डाउनलोड करें । इसका पता है:
http://Kitabghar.tk
वाकई काम की जानकारी है... वर्तमसन एग्रीग्रटरों का बोझा कुछ कम होगा। ये महिलावाणी का आइडिया भी गजब है :)
अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानियां, नाटक मुफ्त डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया किताबघर से डाउनलोड करें । इसका पता है:
http://Kitabghar.tk
रामराम.
आपने जानकारी तो उपयोगी दी है परन्तु
इन विधियों से प्रक्रिया पूर्ण नही हो पा रही है!
"चर्चा वाणी" के नाम से एग्रीगेटर बना लिया है!
आपके ब्लॉग को शामिल कर लिया है!
जरा इस पर सोचें, हमें हिंदी और हिन्दुस्तानी कंपनियों के हित में काम करने की जरुरत है
- सुलभ
जरा इस पर सोचें, हमें हिंदी और हिन्दुस्तानी कंपनियों के हित में काम करने की जरुरत है
- सुलभ
तो क्या उन एग्रीगेटर पर शक करे ??
ऐसे सब ही एग्रीगेटर बना डालेंगे तो उसकी क्या कीमत रह जाएगी ?जानकारी तो बढ़िया है .
वैसे दृष्टि संकुचित है, बहुत कुछ दिखता नहीं मुझे पहले । आभार पोस्ट के लिये ।
हिन्दीकुंज
http://satishmuktkath.blogspot.com/2010/01/blog-post_26.html
Mujhe tippani ke liye sahi jagah nahi mili isliye yahan kar raha hoon. Maaf karein.
Thanks in advance for my request.
ur's
Pt. DAYANANDA SHASTRI
http://www.planetaki.com/sumitranjan