मेरे ब्लोग मे आपका स्वागत है इनटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहॉ सब कुछ मिलता है मै अपने ब्लोग मे आपको इसी दुनिया से कुछ ऐसी वेबसाइटो पर लेकर चलुंगा जो आपके काम आ सकती है और कम्पयुटर की थोडी बहुत जानकारी देने की कोशिश करूंगा जितना मुझे पता है
Sunday, May 22, 2011
एक बेहतरीन तरीके से अपने कंप्यूटर को बनाए सुपर फास्ट
अक्सर आपने देखा होगा जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता अक्सर ये परेशानी रेम की फ्री मेमोरी के कारण होती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आपको रेम लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक क्लीक करते ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ जाएगी ये एक Notepad की ट्रीक है जिसका तरीका मैं निचे बता रहा हु
सबसे पहले Notepad को खोले और उसमे येFREEMEM=SPACE(640000) लिख कर freeRAM.vbs में सेव कर दे अब कभी भी आपका कंप्यूटर स्लो हो तो इस फाइल को डबल क्लीक करके चालू कर दे आपका कंप्यूटर सुपर फास्ट हो जायेगा अगर यकीन न हो तो कर के देख लीजिए अगर आप Notepad की बनी बनाई फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक कर के वो फाइल डाउनलोड कर ले
Subscribe to: Post Comments (Atom)
4 comments:
पढ़ा जिसमे फोटो की साईज छोटा करने के लिए बताया गया है | जब कि मैं ऐसा कर रहा हूँ तो साईज और बढ़ जा रही है | जैसे फोटो १.१MB कि है तो आप का तरिक अपनाने पर 1.5 MB हो जा रहा है |
insujeet@gmail.com
Post a Comment
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँआप कमेन्ट के साथ कोई चेहरा भी लगा सकते है अगर आपको हँसता हुआ चेहरा लगाना है तो अपनी कमेन्ट के आगे :c लिखे या ताली बजाते हुआ चेहरा लगाना है तो :n लिखे