Ads for Indians: Online Advertisements for Indians worldwide
ADS RING
tag
bid
chi
Friday, 27 January 2012
गूगल एडसेंस (Google Adsense) के स्थान पर अन्य विज्ञापन कैसे दिखाये जायें
गूगल एडसेंस (Google Adsense) के स्थान पर अन्य विज्ञापन कैसे दिखाये जायें
Published By बी. एस. पाबला On Monday, May 11th 2009. Under Uncategorized Tags: Ads, Tyroo, Yahoo, ऑनलाईन विज्ञापन, भारतीय कम्पनी
भारत की सबसे बड़ी ऑनलाईन विज्ञापनदाता होने का दावा करने वाली इस विशुद्ध रूप से भारतीय कम्पनी में कई बार महत्वपूर्ण परिवर्तन हुये हैं और दो वर्ष पहले, याहू! ने इस कम्पनी की 35% प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर लगभग चौंका ही दिया था। इसकी वेबसाईट पर महत्वपूर्ण परिवर्तनों की खबरें मौज़ूद है।
हालांकि यह विभिन्न मानक आकारों में Text व Image विज्ञापन देती है किन्तु हमें इसके Image विज्ञापन अधिक भाते हैं। कुछ अपवादों को छोड़कर, इसके विज्ञापन आप अन्य विज्ञापनदातायों के साथ प्रदर्शित कर सकते हैं। अन्य जिज्ञासायों के शमन के लिए आपयहाँ नज़र मार सकते हैं।
एक बार आपका खाता सक्रिय हो गया तो 2,500 रूपये जमा होते तक आपको भुगतान नहीं किया जायेगा। कम से कम ढ़ाई हजार हो जाने पर तीस दिनों के भीतर आपको चेक द्वारा भुगतान, आपके डाक पते पर कर दिया जायेगा।
अब कोई पूछ सकता है कि भई! कितना कमाया जा सकेगा? तो इस तरह की हर प्रक्रिया में तीन बातें, मुख्य कारक होती हैं:
- आपके ब्लॉग/ साईट के उपयोगकर्तायों की संख्या
- आपके ब्लॉग/ साईट के उपयोगकर्तायों द्वारा विज्ञापनों पर क्लिक किए/ देखे जाने वाली संख्या
- आपके ब्लॉग/ साईट पर आने वाले नये, एकदम अलग उपयोगकर्तायों की संख्या
यहाँ भी मुद्दा, ट्रैफिक का ही है। जिस पर किसी अन्य पोस्ट पर रौशनी डालने का प्रयास करूँगा।
अपना खाता बनाने की शुरूआत आप यहाँ क्लिक कर एक ऑनलाईन आवेदन में आवश्यक जानकारियां देकर कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया का एक प्रदर्शन, आठ चरणों में यहाँ किया गया है। आवेदन पर एक सप्ताह के भीतर प्रत्युत्तर मिल जाता है। विज्ञापनों के कोड आपने ब्लॉग/ साईट पर लगाये जाने के चंद मिनटों के भीतर ही विज्ञापन प्रदर्शित होने शुरू हो जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि हिंदी ब्लॉगों को भी स्वीकार किया जाता है। अन्य किसी जानकारी के लिए आप यहाँ सम्पर्क कर सकते हैं।
तो चलिए, हो जाईये शुरू। हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं। और हाँ, याहू! की हिस्सेदारी वाली इस कम्पनी में खाता बन जाये तो बताईयेगा ज़रूर, जिससे ज़रूरत पड़ने पर कोई मदद की जा सके।
मैं बी एस पाबला
छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम व पालन पोषण
भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत
हिंदी से बेहद लगाव
इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई तकनीकों में रुचि
फिलहाल हिंदी ब्लॉगिंग में 6 वर्ष से सक्रिय
छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में जनम व पालन पोषण
भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवारत
हिंदी से बेहद लगाव
इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई तकनीकों में रुचि
फिलहाल हिंदी ब्लॉगिंग में 6 वर्ष से सक्रिय
सर्च इंजिन से इस पृष्ठ तक पाठक लाने वाले शब्द हैं::
- ब्लॉग से कमाना
कैसे बनाएं अपना ब्लॉग? भाग - 1
कैसे बनाएं अपना ब्लॉग? भाग - 1
4. ऊपर दर्शाए गए चित्र अनुसार खुलने वाले प्रष्ट में "Blog title" के सामने अपने ब्लॉग नाम लिखना है, जैसे की मेरी ब्लॉग साईट का नाम है "प्रेम रस" इसे आप अपने ब्लॉग की भाषा में भी लिख सकते हैं. अर्थात अगर आप हिंदी में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग का टाइटल हिंदी में लिख सकते हैं.
8. इसके बाद ऊपर दर्शाए गए चित्रानुसार ब्लॉग की थीम अर्थात उसकी साज-सज्जा के विकल्प दिखाई देने लगेंगे. अब आपको अपनी रूचि अनुसार इसमें से किसी भी विकल्प पर क्लिक करके सबसे नीचे तीर के निशान में लिखे "Continue" पर क्लिक करना है.
आज के इस दौर में अपनी बात को दूसरों तक पहुँचाने का सबसे आसान माध्यम ब्लॉग है, जिसे हिंदी में "चिटठा" भी कहा जाता है. ब्लॉग बनाना बहुत आसान है, इसके लिए प्रोग्रामिंग भाषा (Programing Language) की जानकारी होना आवश्यक नहीं है, बल्कि बहुत थोड़ी सी तकनीकी जानकारी ही काफी होती है, अगर तकनीकी जानकारी भी नहीं नहीं तब भी काम चल जाता है.
ब्लॉग के लिए कुछ कम्पनियाँ मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं, जिसमें blogger.com तथा wordpress प्रमुख हैं. इनकी सुविधाएं लेने के लिए आपको ना तो डोमेन नेम खरीदना पड़ेगा और ना ही होस्टिंग पैकेज. बस इनकी साईट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है, अपने ब्लॉग का नाम चुनना है और इसके बाद आप अपनी भावनाओं को ब्लॉग के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं.
आइये सबसे पहले blogger.com की सेटिंग समझते हैं:-
1. सबसे पहले http://blogger.com/ पर क्लिक करिए अथवा अपने इन्टरनेट ब्राउज़र के एड्रेस बार में blogger.com लिख कर एंटर दबाइए.
2. अगर आपका गूगल अकाउंट है तो (ऊपर दर्शाए गए चित्रानुसार) यहाँ अपने गूगल अकाउंट से लोगिन करना है अथवा "Don't have a Google Account? के नीचे लिखे "Get started" पर क्लिक करके अपना गूगल अकाउंट बनाना है. अकाउंट बन जाने के बाद फिर यहीं आकर लोगिन करिए.
3. ऊपर दिए गए चित्र अनुसार आपका देश बोर्ड खुल जाएगा. अब आपको चित्र में सर्कल के द्वारा दर्शाए गए लिंक "Create a Blog" पर क्लिक करना है.
4. ऊपर दर्शाए गए चित्र अनुसार खुलने वाले प्रष्ट में "Blog title" के सामने अपने ब्लॉग नाम लिखना है, जैसे की मेरी ब्लॉग साईट का नाम है "प्रेम रस" इसे आप अपने ब्लॉग की भाषा में भी लिख सकते हैं. अर्थात अगर आप हिंदी में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग का टाइटल हिंदी में लिख सकते हैं.
5. "Blog address (URL)" के सामने बने बॉक्स में आप को अपने ब्लॉग का पता भरना है, उदहारण: myblog. याद रखिये यहाँ पर आपको पता इंग्लिश के शब्दों में भरना है, जिससे की आपके पाठकों को आप तक पहुँचने में आसानी रहे.
6. नीचे लिखे "Check Availability" पर क्लिक करके जाँच सकते हैं कि आपके द्वारा भरा गया पता उपलब्ध है अथवा किसी और ने पहले ही यह नाम रख रखा है.
7. अगर आपका पता उपलब्ध है तो ठीक है अन्यथा दूसरा पता लिख कर फिर से जाँच करिए. पता मिल जाने पर उसके नीचे लिखे "Word Verification" के सामने लिखे अक्षरों को नीचे बने बॉक्स में लिख डालिए. यह शब्द सिक्योरिटी जाँच के लिए होते हैं और इससे सिस्टम को पता चलता है कि फॉर्म भरने वाला कोई मनुष्य है ना कि कंप्यूटर सोफ्टवेयर. अब नीचे लिखे "Continue" पर क्लिक करिए.
8. इसके बाद ऊपर दर्शाए गए चित्रानुसार ब्लॉग की थीम अर्थात उसकी साज-सज्जा के विकल्प दिखाई देने लगेंगे. अब आपको अपनी रूचि अनुसार इसमें से किसी भी विकल्प पर क्लिक करके सबसे नीचे तीर के निशान में लिखे "Continue" पर क्लिक करना है.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका ब्लॉग बन जाएगा. उदहारण के लिए अगर आपने पता "myblog" रखा तो आपके ब्लॉग का पूरा पता (अर्थात URL) myblog.blogspot.com होगा.
9. इस प्रक्रिया के बाद ऊपर दिखाई दे रहा प्रष्ट खुलेगा जिसमें तीर के निशान में लिखे "Start blogging" पर क्लिक करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट करने वाला प्रष्ट खुल जाएगा, जो कुछ इस तरह का दिखाई देगा.
10. यहाँ "Title" में आपको अपनी ब्लॉग की पोस्ट का शीर्षक लिखना है तथा नीचे की ओर बने हुए बड़े से बॉक्स में अपनी पोस्ट लिखनी है. इस बॉक्स में ऊपर बने विभिन्न तरह के आइकन्स को आपने अपनी पोस्ट की सजावट के लिए प्रयोग कर सकते हैं. आइकन "अ" पर क्लिक करने से आप हिंदी में लिख सकते हैं, इस पर क्लिक करते ही आप जैसे ही अपने कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करेंगे वह अपने आप ही हिंदी में बदल जाएगा, जैसे कि "ham" टाइप करने से यह इसे "हम" में बदल देगा.
... जारी
blogger.com के बारे में अन्य जानकारियाँ में आगे कुछ और पोस्ट में देने की कोशिश करूँगा, अगर आप कुछ जानना चाहें तो नीचे टिपण्णी बॉक्स में लिख कर मालूम कर सकते हैं अथवा मेरे ईमेल पते shnawaz (at) gmail.com पर लिख कर मालूम कर सकते हैं.
स्वयं की ब्लॉग साईट:
आप अपना स्वयं का ब्लॉग भी बना सकते हैं, जिसके लिए आपको एक डोमेन नेम अर्थात अपने ब्लॉग का नाम खरीदना पड़ेगा, जैसे मेरे ब्लॉग का नाम www.premras.com है, और साथ ही अगर आप अपनी ब्लॉग-पोस्ट को अपने स्पेस में रखना चाहें तो होस्टिंग पैकेज भी खरीद सकते. होस्टिंग के अंतर्गत उपलब्ध जगह (स्पेस) और डाटाबेस के द्वारा ही ब्लॉग-पोस्ट को सेव किया जाता है.
किसी अच्छी कंपनी से डोमेन नेम खरीदने का तकरीबन 600 रूपये का खर्च आता है. अगर आप केवल डोमेन नेम ही खरीदना चाहते हैं तो अपनी ब्लॉग पोस्ट blogger.com के द्वारा ही प्रकाशित कर सकते हैं. इसके लिए आपको डोमेन नेम खरीदने के बाद उसकी सेटिंग में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे तथा blogger.com की सेटिंग में भी कुछ बदलाव करने पड़ेंगे, जिन्हें मैं अगली पोस्ट में समझाने की कोशिश करूँगा.
अगर आप डोमेन के साथ ही होस्टिंग पैकेज भी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 100 से 150 MB डिस्क स्पेस के लिए तकरीबन 1500 रूपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके उपरान्त आप अपनी ब्लॉग साईट का कंटेंट डिज़ाइन करवा सकते हैं अथवा wordpress का सेटअप भी प्रयोग कर सकते हैं. wordpress सेटअप मुफ्त में उपलब्ध होता है, लेकिन इसको सर्वर पर अपलोड करने के साथ ही कुछ सेटिंग भी करनी पड़ती हैं. इसके साथ ही इन्टरनेट पर हज़ारों मुफ्त थीम (साज-सज्जा) भी उपलब्ध हैं तथा आप प्रोफेशनल थीम खरीद भी सकते हैं अथवा अपनी इच्छा अनुसार डेवलेप भी करा सकते हैं, जिसका खर्च कार्य के अनुसार ही आएगा.
आप चाहें तो अपना डोमेन अथवा होस्टिंग पैकेज वेब डेवलेपमेंट कंपनी "ह्यूमर-शॉपी" http://www.humourshoppe.com से भी खरीद सकते हैं. यहाँ से डोमेन आपको blogger सेटिंग के साथ मिलेगा तथा होस्टिंग पैकेज खरीदने पर मुफ्त में wordpress सेटअप भी मिल जाएगा. आप चाहें तो मुफ्त थीम अपलोड कर सकते हैं अथवा अपनी थीम अपने हिसाब से बनवा सकते हैं या फिर बाज़ार में मौजूद प्रोफेशनल थीम खरीद भी सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप humourshoppe@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.
Keyword: How to create a blog site?
Subscribe to:
Posts (Atom)
24 comments:
..
mere blog par
मन की बात
लगता है इसमें आगे की कुछ जानकारी शायद मेरे भी काम आ सकेगी । धन्यवाद...
यह पोस्ट जनोपयोगी है और बहुत लोगों के काम आयेगी।
काश! आज से तीन साल पहले ऐसी ही पोस्ट मुझे भी मिली होती :)
प्रणाम
" कुछ फूल पत्थर के भी हुआ करते हैँ...........गजल "
लेकिन यह क्यों बताता है कि
http://humourshoppe.com/
The domain is parked at Net4 Domains
.
ज़रा सोंच के देखें क्या हम सच मैं इतने बेवकूफ हैं
बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - ठन-ठन गोपाल - क्या हमारे सांसद इतने गरीब हैं - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा