d
गैस एजेंसी के लिए 2500 से 10 हजार रुपए तक आवेदन शुल्क जमा कराना होगा
Money Bhaskar | अंतिम अपडेट : August 28, 2018 07:55 PM IST
सरकार के स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 13 राज्यों में गैस एजेंसियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये एजेंसियां छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में खोली जानी है। इसके लिए आवेदन करना बेहद आसान है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। आवेदन शुल्क के रूप में 2500 रुपए से लेकर 10000 रुपए जमा कराने होंगे, जबकि जमानत राशि के रूप में 2 से 5 लाख रुपए जमा कराने होंगे। आपके सलेक्शन की जानकारी भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।
इन राज्यों में है मौका
इन दिनों पेट्रोलियम कंपनियों ने जिन 13 राज्यों में गैस एजेंसियों के लिए आवेदन मांगे हैं, उनमें शामिल हैं-
- मध्य प्रदेश
- छतीसगढ़
- गुजरात
- उत्तराखंड
- महाराष्ट्र
- गोवा
- तमिलनाडु
- हिमाचल प्रदेश
- झारखंड
- अंडमान निकोबार
- नागालैंड
- अरुणाचल प्रदेश
- मेघालय
तीन वर्गों के लिए हैं मौके
सभी राज्यों में ओपन कैटेगिरी के अलावा एससी/एसटी व ओबीसी वर्ग से एजेंसियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसी तरह एससी/एसटी वर्ग से 2500 रुपए, ओबीसी वर्ग से 3000 रुपए और ओपन कैटेगिरी से 4000 से 5000 रुपए आवेदन शुल्क की मांग की गई है। वहीं एससी/एसटी से 2 लाख, ओबीसी से 3 लाख और ओपन कैटेगिरी में 4 लाख रुपए जमानत राशि तय की गई है।
कई लोकेशन के लिए करें अप्लाई
हर राज्य में कई गैस एजेंसियां खुलनी हैं, जिनका डिटेल भी दिया गया है। यदि आप एक से अधिक लोकेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अलग-अलग एप्लीकेशन भरनी होगी और एप्लीकेशन फीस भी जमा करानी होगी।
कैसे करें अप्लाई
आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.lpgvitarakchayan.in/new-registration.php पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद जिस राज्य में अप्लाई करना चाहते हैं, वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके गैस एजेंसियों की लोकेशन के हिसाब से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
: क्या हैं शर्तें
एलपीजी एजेंसी लेने के लिए केवल आवेदन करना ही काफी नहीं होता। इसके लिए और भी कई शर्तें हैं, जिनके बारे में आपके लिए जानना जरूरी है, जैसे-एलपीजी गोदाम कितना बड़ा होना चाहिए, गोदाम किस इलाके में होना चाहिए, बुनियादी सुविधाएं क्या होनी चाहिए, सुरक्षा के क्या इंतजाम होने चाहिए। अलग-अलग एरिया जैसे, शहरी, ग्रामीण, दुर्गम क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियम और शर्तें हैं। इन शर्तों के बारे में अलग-अलग तेल कंपनियों की वेबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं। या इस लिंक पर क्लिक करके भी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment