d
अमीर और गरीब की सोच में होता है फर्क
सोच का अंतर ही गरीब को गरीब और अमीर को ज्यादा अमीर बनाता है। दरअसल गरीब अक्सर जिस बात को लेकर डरे हुए होते हैं, आम तौर पर अमीर उसकी परवाह ही नहीं करते हैं। इंक डॉटकॉम की एक रिपोर्ट बताती है कि अमीरी किस्मत नहीं सोच से आती है और सोच के मामले में अमीर हमेशा गरीब पर भारी होते हैं।
ऐसा नहीं है कि गरीबों में अमीर बनने की काबिलियत नहीं होती है, लेकिन उनका फोकस अलग होता है। अमीर अपने गोल को लेकर ज्यादा संजीदा होते हैं, वहीं गरीब को इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता है। दुनिया भर के 80 फीसदी अमीर लोग अपनी सफलता की वजह अपने गोल पर फोकस्ड होना मानते हैं। वे अपने तय किए हुए गोल को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनके लिए गोल हासिल करने के लिए कोई चांस फैक्टर नहीं होता है। अाइए जानते हैं 10 ऐसी बातों के बारे में जो सिर्फ गरीब सोचते हैं, पर अमीरों को इससे फर्क नहीं पड़ता है...
10 बातें जो गरीब सोचते हैं...
नंबर-1: मुझे पैसा कमाने के लिए काम करना है।
नंबर-2: दौलत बुरी होती है और उससे इंसान का दिमाग खराब होता है।
नंबर-3: अमीर बनने के लिए भाग्य और अच्छे कनेक्शन की जरूरत होती है।
नंबर-4: मुझे कोई एक रास्ता तलाशना होगा जहां से मुझे रेगुलर इनकम होती रहे।
नंबर-5: मैं केवल उतना ही बचा सकता हूं जो खर्च पूरा करने के बाद रह गया है।
आगे पढ़ें-और क्या सोचते हैं गरीब
जो गरीब सोचते हैं...
नंबर-6: मुझे अपनी नौकरी के हिसाब से पैसा मिलना चाहिए।
नंबर-7: मुझे मौके के इंतजार में रहना चाहिए।
नंबर-8: मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। ये मेरे बस की बात नहीं।
नंबर-9: मुझे जहां भी पहुंचना है अपने पैसे के दम पर पहुंचना है।
नंबर-10: मुझे स्मार्ट बनना पड़ेगा।
आगे पढ़ें-अमीरों को नहीं पड़ता फर्क
अमीरों को फर्क नहीं पड़ता है
गरीब लोग किस्मत, सफलता को लेकर जहां इस तरह से सोचते हैं। वहीं अमीरों को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है। बल्कि किस्मत, सफलता, मौकों और पैसे को लेकर उनका अप्रोच कुछ ऐसा होता है..
नंबर-1: मुझे पैसे से अपने लिए काम करवाना है।
नंबर-2: पैसा ये आजादी देता है कि मुझे अपनी सहुलियतों से समझौता ना करना पड़े।
नंबर-3: अमीर बनने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी जिंदगी बदलनी होगी।
नंबर-4 : रेग्युलर इनकम के लिए मुझे कई जगह से पैसे कमाने हैं।
नंबर-5 : मैं पहले 20 फीसदी सेव करूंगा उसके बाद देखूंगा कि 80 फीसदी में क्या करना है।
नंबर-6 : मुझे उतना पैसा मिलना चाहिए, जितनी मैं मेहनत कर रहा हूं।
नंबर-7 : मुझे मौके बनाने होंगे।
नंबर-8 : मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया, मझे इसके लिए दूसरा रास्ता निकालना होगा।
नंबर-9 : मुझे दूसरों को इस बात के लिए राजी करना है कि वो मुझ पर पैसा लगाएं।
नंबर-10: मेरे पास अच्छे आइडिया होने चाहिएं। मुझे ऐसे लोगों के बीच रहना चाहिए जो एक्सपर्ट हैं और कभी हार नहीं माननी चाहिए।
No comments:
Post a Comment