Grab the widget  Get Widgets

ADS RING

tag

bid

chi

Sunday 23 June 2013

Google Finder, के द्वारा लापता लोगो को तलाशे.

uru .....Hindi Tech G



0
उत्तराखंड में हुई आपदा की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फेल गयी है अब तक पता नहीं कितने ही लोगो की जाने जा चुकी है हजारो लोग अभी भी केदारनाथ के साथ साथ और भी जगह फसे हुवे है कुछ लोगो का तो अता पता ही नहीं की वो है कहा।
इस साल मेरा भी विचार केदारनाथ जाने का था। केदारनाथ पर जाने के बारे में 2, 3  लोगो से पुछताझ भी करी लेकिन सही जानकारी और अच्छे साथ की वजह से कोई प्रोग्राम ही नहीं बना पाया केदारनाथ जाने का। अगर चला गया होता तो शायद मैंने भी मोझ पा लिया होता भगवान शिव जी की नगरी में। लगता है भगवान शिव जी का अभी मुंड नहीं है मुझे बुलाने का खेर अब 2 साल के बाद जब भी केदारनाथ के धाम खुलेंगे एक बार जाना जरुर है भगवान की नगरी में।
चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगो ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शंकर भगवान की नगरी में उन लोगो का सामना प्राक्रतिक आपदा से होने वाला है। एक ऐसी आपदा जिसने ना जाने कितनी जिंदगियो को लील लिया हजारो जिन्दगिया अभी भी फसी हुई है फसे हुवे लोगो को अभी भी आस है की वो सकुशल अपने घर पहुच जाए।
प्रक्रति का इतना खोफनाक रूप उत्तराखंड के लोगो ने पहली बार देखा। शंकर भगवान के धाम केदारनाथ में मंदिर को छोड़ कर बाकी सब तहस नहस हो गया। ऐसा लगता है शायद भगवान शंकर ही नहीं चाहते की उनकी नगरी में इतने आशियाने ना बने जहा लोग आ कर बुरे काम करते है। लोगो ने भी अति करी हुई है
जिस दिन ये प्राक्रतिक घटना हुई है उससे एक दिन पहले ही केदारनाथ के लोगो ने केदारनाथ के पास एक सिद्ध पीठ सती के मंदिर का स्थान बदल दिया था। स्थान बदलने के अगले दिन ही शिव भगवान ने अपना गुस्सा दिखा दिया। भारी बारिश और बाढ़ के बाद वो सिद्ध पीठ मंदिर अपनी जगह वापिस आ गया अब वहा केदारनाथ मंदिर और उस सिद्ध पीठ मंदिर के अलावा कुछ नहीं बचा। लोग अपने फायदे के लिए भगवान तक को नहीं छोड़ रहे है भगवान के नाम पर ही पता नहीं कितना पैसा जमा कर रहे है...........
हमारी देश की सेना अभी भी लोगो को बचाने में लगी हुई है। भगवान से प्राथना करता हु कि वो लोग सकुशल अपने घर पहुच जाए जो जिन्दा बच कर जिन्दगी और मोत से लड़ रहे है। इस भयानक आपदा में खोए हुवे लोगो की जानकारी देने के लिए गूगल ने पर्सन फाइंडर नामक एक ऐप्लिकेशन पेश किया है। जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। गूगल की इस सर्विस के द्वारा लापता हुवे लोगो की जानकारी हासिल हो सकती है।इसके सर्च बॉक्स में आप नाम डाल कर लापता लोगो की जानकारी हासिल कर सकते हो। अगर आपके पास भी लापता लोगो की कोई जानकारी है तो आप भी इस ऐप्लिकेशन के द्वारा उन लोगो की जानकारी दे सकते है। 
You might also like:


Read more: http://www.hinditechguru.com/2013/06/blog-post_23.html#ixzz2X19ZFubj





Shaadi.com Indian Matrimonials

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

add this

chi list unit

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

otic

cashyork

Website Monitoring - InternetSupervision.com

a brit

Your Ad Here