Pages

Wednesday, 24 October 2018

Business loan : lowest interest rate of business loan | बिजनेस के लिए लें सस्ता लोन, 25 लाख से 5 करोड़ तक ले सकते हैं आप

Business loan : lowest interest rate of business loan | बिजनेस के लिए लें सस्ता लोन, 25 लाख से 5 करोड़ तक ले सकते हैं आप

d

25 तरह के बिजनेस के लिए सिडबी से लें लोन

स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) की SMILE स्‍कीम के तहत होम लोन से भी सस्‍ता बिजनेस लोन दिया जा रहा है। 5 करोड़ रुपए तक के लोन के लिए 8.12 फीसदी ब्‍याज दर निर्धारित की गई है। यह लोन छोटे कारोबारियों के लिए है, जिसके लिए अप्‍लाई करना भी आसान है। आप ऑनलाइन अप्‍लाई करके यह लोन हासिल कर सकते हैं। स्‍कीम का मकसद मेक इन इंडिया मूवमेंट को प्रमोट करना है, जिसका फायदा कोई भी कारोबारी उठा सकता है।
सिडबी ने सिडबी मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन फॉर माइक्रो, स्‍मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (स्‍माइल) की शुरुआत की है। सिडबी का दावा है कि इस स्‍कीम के तहत 8.12 फीसदी की दर पर लोन दिया जाता है, जो सबसे सस्‍ता है। गौरतलब है कि सबसे सस्‍ता होम लोन होता है, लेकिन यह लोन उससे भी सस्‍ता है। सिडबी 25 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपए तक का लोन देगा।

किन्‍हें मिलेगा लोन
मेक इन इंडिया मूवमेंट में शामिल सेक्‍टरों को ही लोन दिया जाएगा। इनमें -
- ऑटोमोबाइल
- ऑटोमोबाइल कंपोनेंट
- एविएशन
- बायोटैक्‍नोलॉजी
- केमिकल
- कंस्‍ट्रक्‍शन
- डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग
- इलेक्ट्रिकल मशीनरी
- इलेक्‍ट्रॉनिक सिस्‍टम
- फूड प्रोसेसिंग
- आईटी एवं बीपीएम
- लैदर
- मीडिया एंड इंटरटेनमेंट
- माइनिंग
- ऑयल एंड गैस
- फॉर्मा
- पोर्ट
- रेलवे
- रिन्‍यूएबल एनर्जी
- रोड एंड हाइवे
- स्‍पेस,
- टैक्‍सटाइल
- थर्मल पावर
- टूरिज्‍म एंड हॉस्पिटिलिटी
-वेलनैस सेक्‍टर

 : कैसे करें अप्लाई \
अगर आप सिडबी की इस स्‍कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अप्‍लाई भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा। https://sidbi.in/online-enquiry.php


क्‍या है मकसद
इस लोन का मकसद सरकार के मेक इन इंडिया मूवमेंट को प्रमोट करना है। गौरतलब है कि मेक इन इंडिया मूवमेंट के तहत 25 तरह की इंडस्‍ट्री को प्रमोट किया जाता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप इन 25 में से किसी एक तरह की इंडस्‍ट्री शुरू करना चाहते हैं या एक्‍सपेंड करना चाहते हैं तो आपको लोन मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment