Pages

Thursday, 5 July 2018

earn rs 30000 pm by investment of Rs 25000 in gst suvidha kendra | खोलें GST सुविधा केंद्र, हर महीने 30 हजार हो सकती है इनकम, 25 हजार का है निवेश

earn rs 30000 pm by investment of Rs 25000 in gst suvidha kendra | खोलें GST सुविधा केंद्र, हर महीने 30 हजार हो सकती है इनकम, 25 हजार का है निवेश







गुड्स एंड सर्वि‍सेज टैक्‍स (GST) को लागू हुए एक साल हो चुका है। जीएसटी लागू होने से जहां बिजनेस करना आसान हो गया है। वहीं  कमाई के अनेक अवसर भी उत्पन्न हुए हैं। जीएसटी लागू होने के एक साल बीत जाने के बावजूद अभी भी कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने में परेशानियां हो रही है। वैनविक टेक सॉल्यूशंस उनकी परेशानियों के निदान के लिए जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने का अवसर दे रही है। इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 25 हजार रुपए के निवेश पर इसके जरिए आप मंथली 30 हजार रुपए की इनकम कर सकते हैं।



सुविधा केंद्र पर क्या मिलेगी फैसिलिटी
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप जीएसटी से संबंधित सर्विसेज जैसे जीएसटी नंबर रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, अकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग व डिजिटल सिग्नेचर बनवाने का काम शुरू कर सकते हैं। वैनविक के सेल्स पर्सन शिवम अग्रवाल के मुताबिक, इस केंद्र में इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, पैन कार्ड, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस साल के अंत तक ट्रेन टिक बुकिंग, एयर टिकट बुकिंग, यूटिलिटी बिल पेमेंट, जनरल इंश्योरेंस, आईटीआर फाइलिंग के साथ अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज को सुविधा केंद्र से जोड़ा जाएगा। 

100 से 150 स्क्वॉयर फुट चाहिए स्पेस
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास 100 से 150 स्क्वॉयर फुट का ऑफिस स्पेस होना चाहिए। इसके अलावा ऑफिस में कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, कार्ड स्वाइप मशीन और मॉर्फ डिवाइस होने चाहिए।
 जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के ये मिलेंगे बेनिफिट्स
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कम निवेश में ज्यादा कमाई का मौका मिलेगा। एड ऑन सर्विसेज से कमाई का दायरा बढ़ेगा। लोकल लेवल पर गुडविल और ब्रांड बिल्डिंग में मदद मिलेगी। इसके साथ ही अन्य सरकारी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।

कंपनी से ये मिलेगा सपोर्ट
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने वाले को जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए वैनविक जीएसटी सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ वैनविक की  टीम जीएसटी सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग देगी। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए नेशनल लेवल पर डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट मिलेगा। नेम बोर्ड/होर्डिंग्स, बाउसर, लिफलेट्स, पोस्टर्स कंपनी प्रोवाइड करेगी।

ऐसे होगी कमाई
शिवम का कहना है कि वैनविक जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने वाले को तीन साल के लिए सिर्फ 25 हजार रुपए निवेश करने हैं। सुविधा केंद्र शुरू होने के बाद कोई भी व्यक्ति इसमें 30 हजार रुपए मंथली आसानी से कमाई कर सकता है। शिवम के मुताबिक, जीएसटी चालान बनाने का चार्ज 300 रुपए, न्यू जीएसटी नंबर रजिस्ट्रेशन का चार्ज 750 रुपए और डिजिटल सिग्नेचर का चार्ज 650 रुपए है। इसमें आपको चालान बनवाने पर 40 फीसदी कमीशन मिलता है। इसी तरह न्यू जीएसटी नंबर रजिस्ट्रेशन पर 40 फीसदी और डिजिटल सिग्नेचर पर 30 फीसदी कमीशन मिलेगा। इस आप अपने मेहनत के बल पर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई
इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर संपर्क करना होगा। इसके बाद कंपनी आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देगी जिसे भरकर आपको जमा करना होगा।
Shaadi.com Indian Matrimonials


No comments:

Post a Comment